झुंझुनूं-खेतड़ी : बकाया वेतन दिलाने की मांग:रोडवेज कर्मियों ने डिपो मैनेजर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी डिपो परिसर में बुधवार को बकाया वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने डिपो मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने की मांग की।

मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया

कर्मचारियों की ओर से डिपो मैनेजर को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि रोडवेज कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले काफी समय से सरकार से मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच पहले उनकी मांगों को लेकर कई बार समझौता वार्ता हो चुकी है। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा समझौते लागू नहीं होने से कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। वे मजबूरन आंदोलन की राह पर उतर रहे हैं।

डिपो मैनेजर को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
डिपो मैनेजर को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

दो महीने से नहीं मिला वेतन-कर्मचारी

विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दो माह से सेवारत कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वेतन संबंधी समस्याओं के समाधान करने को लेकर सरकार को पहले भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है। महीने की एक तारीख को वेतन के भुगतान करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

कर्मचारियों ने ये की मांग

न्यायालय के एटक यूनियन बनाम रोडवेज के निर्णय को लागू करते हुए चालक और परिचालकों को रात और दिन के भत्ते की अंतर राशि के एरियर का भुगतान करने, पेंशन के सातवें वेतनमान में देरी से निर्धारण से रोके गए एरियर का भुगतान तुरंत करने, रोड़वेज के बेड़े में नई बसे शामिल करने और पांच हजार कर्मचारियों की नई भर्ती करने की मांग की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर शीशराम डूडी, बहादुरसिंह, हरिशंकर, उमराव सिंह, बिरजू सिंह, कैलाश, प्यारेलाल जांगिड़, शीशराम लांबा, बनवारी सैनी, उमराव जांगिड़, छाजूराम यादव, कैलाश स्वामी, मदन जांगिड़, अमर सिंह, रविंद्र, सूरजभान, धन्नाराम, करतार शर्मा, भोमाराम, चंदगीराम, जयपाल जांगिड़ सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget