झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : सीकर में युवक पर फायरिंग का प्रयास:बदमाशों की तलाश में खेतड़ीनगर स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : सीकर में मंगलवार को एक युवक पर किए गए फायरिंग के प्रयास के आरोपियों की तलाश में खेतड़ीनगर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। इस दौरान थाने के सामने से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच भी की गई।

थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सीकर के कोतवाली थाना इलाके के चाय की दुकान पर जितेंद्र नाम का युवक बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर पिस्टल तान कर फायरिंग की वारदात करने का प्रयास किया। युवक ने तत्परता दिखाते हुए अपना बचाव किया और उनसे बच निकला, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से सीकर के अलावा झुंझुनूं जिले में भी ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान नाकाबंदी में प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए। एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर थाना इलाके में पुलिस थाने के सामने स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी की गई।

थानाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी राजू ठेठ की हत्या करने के आरोपी फायरिंग की वारदात के बाद खेतड़ी इलाके में आए थे, जिसके बाद में नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए थे। उसी वारदात को देखते हुए एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में प्रभावी नाकाबंदी की जा रही है तथा फायरिंग की प्रयास के आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है।

खेतड़ी का क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण अपराधी वारदात करने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। फायरिंग के प्रयास के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। यदि खेतड़ी नगर क्षेत्र में आते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी में प्रत्येक वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है तथा संदिग्ध वाहन ड्राइवरों से पूछताछ भी की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget