Coronavirus India : राजस्थान के CM अशोक गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, दूसरों को प्रोटोकॉल पालन करने की दी सलाह

Coronavirus India : कोरोनावायरस देश में तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 3,038 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक दो मौतें पंजाब में हुई। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं।

अशोक गहलोत ने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

इन राज्यों में संक्रमितों की गई जान

कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।

80 फीसदी मामलों में नया वैरिएंट
जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. भारती मल्होत्रा के मुताबिक वर्तमान में जिन कोविड पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच की जा रही है, उसमें 80 फीसदी में नया वैरिएंट XBB 1.16 डिटेक्ट हो रहा है। इसके अलावा 20 फीसदी केस में ओमिक्रॉन और दूसरे वैरिएंट सामने आ रहे हैं।

कोरोना केस बढ़ने के पीछे नया वैरिएंट जिम्मेदार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी के लिए कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना के इस स्ट्रेन ने ज्यादा गंभीर रूप धारण नहीं किया है, लेकिन इससे संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों में हल्के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर लोग घर में ही दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं।

राजस्थान में 189 एक्टिव केस
राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट देखें तो राज्य में वर्तमान में 189 पॉजिटिव एक्टिव केस हैं। सोमवार को राजस्थान में 17 पॉजिटिव केस मिले थे। राज्य में सबसे ज्यादा 50 एक्टिव केस उदयपुर जिले में है। जयपुर में 31, जोधपुर में 28, अजमेर-अलवर में 12-12 एक्टिव केस हैं, जबकि टोंक, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, नागौर, झालावाड़, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां और भीलवाड़ा में सिंगल डिजिट में एक्टिव केस है।

देश में फिर डराने लगा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (4 April 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को 2069 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 21,000 के पार पहुंच गई है। आज देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 21,179 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 960 की तेजी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि देश में पिछले एक महीने में एक्टिव केस में साढ़े 7 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21 हजार 179 हो गई है। यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
  • अभी कुल एक्टिव केस- 21 हजार 179
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 77 हजार 204
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 899
Web sitesi için Hava Tahmini widget