झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति का उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने चौथे दिन शुक्रवार को भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। क्रमिक अनशन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, शेर सिंह निर्वाण, राकेश बीलवा, पवन कुमार शर्मा, दुर्गा प्रसाद सैनी, कालीचरण गुप्ता, जुगल किशोर वर्मा, आनंद जय दिया, कपिल तंवर, अब्दुल हमीद बैठे। वहीं धरने में पार्षद लीलाधर सैनी, ईश्वर पांडे, धर्मेंद्र सिंह तोमर, डॉ सोमदत्त भगत, राजेंद्र सिंह यादव, पंकज शास्त्री, नितेश पारीक, भंवरलाल जदिया, निखिल शर्मा, जयप्रकाश सोनी, नंदकिशोर चौकड़ी वाला, विद्याधर सैनी, भूपेंद्र सोढा, विजेंद्र सैनी, संजय सुरोलिया, ग्यारसी लाल गुर्जर, विशंभर दयाल सैनी, रामअवतार जांगिड़, सीताराम कुमावत ,चांद मोहम्मद, आशीष सैनी, कपिल जांगिड़, चांद मोहम्मद, विजेश सैनी, मोहम्मद हारून, मोहनलाल राजोरिया, राजेश राजोरिया, केदार खीची, अमित सैनी, राहुल सैनी सहित कई लोग शामिल हुए।
पोस्टकार्ड अभियान शुरू
जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया। समिति के पदाधिकारी दिनेश सोनगरा ने बताया कि पहले दिन मुख्यमंत्री के नाम 11सौ पोस्टकार्ड भेजकर खेतड़ी को जिला बनाने की मांग की गई है। पोस्टकार्ड प्रत्येक गांव- ढाणी, शिक्षण संस्थानों आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भेजे जाएंगे।
प्रधान मनीषा गुर्जर ने दिया समर्थन
पंचायत समिति प्रधान मनीष गुर्जर ने शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचकर खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने भी खेतड़ी को जिला बनाने का मुद्दा उठाएंगे। इस मौके पर सरपंच रोहतास गुर्जर, सरपंच गोपीराम गुर्जर, कृष्ण बाडलवास, संजय गुर्जर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।