वझुंझुनूं : वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र तुलस्यान ने अपने विवाह की 65 वी, वर्षगाँठ मनाई।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र तुलस्यान को विवाह के 65 साल पूरे करने पर कल शाम परिवार के साथ होटल में केक काटकर, हाउजी खेल कर तथा प्रश्न, मंच का प्रोग्राम रखकर खुशी जाहिर की। समाज व लायंस क्लब के रमेश कुमार जांगिड़, दिलीप कुमार हसरिया, गोपाल कृष्ण गुप्ता, परमेश्वर हलवाई, रघुनाथ पोदार, सेवाराम गुप्ता सूरजगढ़, आशीष तुलसियान, श्यामसुंदर जालान नुआ वालो, ताराचंद गुप्ता टमकोर, मधु मुरारका वीरेंद्र शाह। पत्रकारों में चंद्रकांत बका, देवकीनंदन तुलसीयान, कृष्णा कुमार स्वामी आदि लोगों ने अपने पेपर में समाचार तथा फोटो सहित देकर हर्षोल्लास किया।

और परिवार में बेटा बेटी जमाई बहू सब ने मिलकर आशीर्वाद लिया। परिवार में सेढू राम रुगठा, ताराचंद गुप्ता। बेटो मैं ।दिनेश कुमार, नरेश कुमार पोता। में रौनक कुमार, अंकित कुमार, यश कुमार। दोहिता में गौरव गुप्ता। बहू में सुमन देवी, सरोज देवी, अंकिता देवी, सपना देवी, नंदिनी देवी, शीतल देवी। बेटी में कृष्णा देवी, नीरा देवी, महेश व अमिता बजाज सभी लोगों ने बड़े प्यार से आशीर्वाद लिया।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark