झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : शिक्षा के रत्न को मिलेगा राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड:7अप्रेल को जयपुर में होंगे सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : हर गरीब के घर से भी कोहिनूर निकलने चाहियें, झोपडी में भी शिक्षा की अलख जगनी चाहिए. इसी मिशन पर काम कर रहे बुहाना के देवलावास ग्राम में एस एस नेहरा के घर जन्मे मिलनसारिता की प्रतिमूर्ति, शिक्षा रत्न डॉ संदीप नेहरा को समाज उत्थान के लिए राजस्थान समरसता अवार्ड से नवाजा जायेगा। नेहरा बहुत ही हंसमुख स्वभाव के धनी है, और अपने स्वयं के खर्चे पर एक गरीब घर के बेटे को आईएएस की तैयारी करवा रहे हैं, तथा कसम ली है जब तक उनके संस्थान का कोई बच्चा आईएएस नहीं बन जायेगा सर पर पगड़ी नहीं पहनेगे।

संदीप नेहरा का राजस्थान समरसता रतन अवार्ड 7 अप्रैल को जयपुर अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में 7 अप्रैल 2023 को केसर बाग जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर चयन समिति के संयोजक सुभाष स्वामी ने संदीप नेहरा प्रबंध निदेशक नोबेल शिक्षण संस्थान ग्राम देवला वास तहसील बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान का कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में राजस्थान समरसता रतन अवार्ड के लिए प्रतिभा के रूप में मनोनयन किया गया है।

प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच 7300 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में किया जा रहा है भारतीय दूतावास काठमांडू नेपाल में रजिस्टर्ड 4699/2018 भारतीय नागरिक एवं संयोजक अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृत्व में एक सांस्कृतिक शिष्टमंडल इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अंतर्गत सम्मेलन में सम्मिलित होंगे सम्मेलन में इंडो समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शिक्षा चिकित्सा न्याय समाज सेवा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मंच के प्रेरणा स्रोत अतिथियों द्वारा न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार का आशीर्वाद पत्र-पत्रिकाओं को भेंट किया जाएगा। संदीप नेहरा को मेडल साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर राजस्थान समरसता रतन अवार्ड से मंच द्वारा सम्मान किया जाएगा प्रेस सचिव योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान हो भारत को संयुक्त संस्कृति का पुनरुत्थान हो भारत पूर्ण वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर पद स्थापित हो भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा से प्रेरित अभियान है कार्य योजना को मूर्त रूप देने कार्य निष्पादन के लिए संपोषित वित्तीय वे योजना में स्वैच्छिक सहयोग के लिए मंच के प्रेरक सदस्यों वह भामाशाह हो से अपील की जा रही है।

संदीप नेहरा सत्यता निष्पक्ष पारदर्शी त्वरित बाधारहित गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक तरीके से सेवा उपलब्ध कराने वाले संदीप नेहरा के अनुकरणीय व्यक्तित्व हैं देश में राष्ट्रीय एक कल सर्वधर्म सद्भाव समावेश विकास इत्यादि विषयों को लेकर संदीप नेहरा समाज के माननीय एवं प्रबुद्ध व्यक्तित्व से रूबरू हो रहे है। नेहरा सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह,प्रसिद्ध मूर्तिकार मातूराम वर्मा, डॉ एल सी जोशी, दिनेश सांखला, पत्रकार रामानंद शर्मा, विक्रम यादव, नोरंग डांगी, अनिल पत्रकार, समाजसेवी अनिल नायक, अकाउंटेंट अमित शर्मा, लीलाधर लाम्बा, रविंद्र यादव, कृष्ण कुमार, नरेंद्र यादव, विजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सुमन नेहरा, संजीव लाम्बा सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है.

Web sitesi için Hava Tahmini widget