झुंझुनूं-नवलगढ : नवलगढ़ में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी डॉक्टर्स की हड़ताल का असर जिला अस्पताल में पड़ रहा है। निजी अस्पतालों की हड़ताल के चलते उन पर ताले लटके हैं। जिसकी वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसम के बादलाव के कारण जिला अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। मंगलवार को अस्पताल का ओपीड़ी 2700 के पार हो चुका है। जिसके कारण मरीजों को दिखाने के लिए देरी से नंबर आ रहा है।
उधर फ्रांस के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जिला अस्पताल का विजिट किया। डॉ. नवल सैनी ने स्टूडेंट्स को अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। स्टूडेंट्स ने सुविधाओं को अच्छी बताते हुए सराहना की। स्टूडेंट्स ने सरकार की निशुल्क दवा योजना की सरहाना की। उन्होंने बताया कि यह स्कीम विदेशों में भी लागू होनी चाहिए।
इनका ये कहना
जिला अस्पताल में दिखाने के लिए आने वाले सभी रोगियों को देखा जाएगा। इस बारे में राज्य सरकार से भी निर्देश मिल चुके हैं।
डॉ.नवल सैनी, चिकित्सक,जिला अस्पताल,नवलगढ़