झुंझुनूं : आर.एस.एस. पंथ संचलन का भव्य आयोजन हुआ झुंझुनूं मे, सांसद नरेन्द्र खींचड़ के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत जिला परिषद के सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आर एस एस का पथ संचलन स्थानीय सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम से हुआ,शुरू,रानी सती रोड चुना चौक होते हुऐ गांधी पार्क एक नंबर रोड बस स्टैंड बीडीके हॉस्पिटल के सामने से मणडावा मोड होते हुए पहुचा गन्तव्य स्थान केशव विधा मन्दिर स्कुल प्रांगण में स्थानीय लोगों ने पथ पर आरएसएस कार्यकर्ताओं के संचालन पर फूलों की बरसात के साथ जगह जगह स्वागत किया गया । वंदे मातरम व भारत माता की जय हो के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। चुना चोक स्थिति चुना चौक समिति द्वारा व जिला परिषद के सामने सांसद नरेन्द्र खींचड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत व पुष्प वर्षा की गई।

भाजपा नेता महेश बसावतिया, सीताराम शर्मा भुदा का बास रामचंद्र पाटोदा सुमेर सिंह कड़वासरा ममता शर्मा हरीश कुलहार, महावीर प्रसाद राजेंद्र ठेकेदार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर चुना चौक स्थित शिवचरण पुरोहित उमाशंकर माहिया शुभकरण चोपदार, डॉक्टर देवकीनंदन तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान, अशोक तुलस्यान आदि उपस्थित थे।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark