जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बिरोल रोड़ स्थित ,बालाजी मंदिर (रघुनाथ की ढाणी)में “अखिल भारतीय सांगलिया घूनी” के पूर्व पुजारी मूलदास महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में शोभायात्रा के सह संयोजक महेश जी मिश्र, प्रो.गिरधारी लाल,कमल किशोर पंवार,मुरली मनोहर चोबदार मंचासीन रहे।
सर्वप्रथम भगवान राम और भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। सह संयोजक महेश मिश्र ने नगर की विशाल शोभायात्रा के बारे में जानकारी से अवगत करवाया साथ ही रामभक्तों को अधिकाधिक शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। प्रो. गिरधारी लाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए कहा की हम सब को सामाजिक समरसता के साथ मर्यादित रहते हुए संगठन के सूत्र में बंधना है।
मुरली मनोहर चोबदार ने युवाओं को केसरिया साफा और महिलाओं की टोलियों को यात्रा में शामिल करने की बात कही। बैठक में युवाओं ने समिति को विश्वास दिलाया कि इस बार ढाणी के हर घर से संपर्क कर युवाओं को जोड़ा जाएगा सेवानिवृत पीटीआई श्योपाल सैनी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भंवरलाल तोसावड़ा, युवा नेता मोहन सैनी, किशोर सैनी, जगदीश, रमेश कुमार, विकास सैनी, मदन सैनी, पप्पू सैनी, प्रकाश सैनी, विक्रम कुमार, दयाराम, सुधीर, मनदीप, करन सहित काफी संख्या में ढाणी और आस पास के लोग मौजूद थे। योगेंद्र मिश्रा ने युवाओं के साथ उदघोष लगवाए संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार ने किया।