झुंझुनूं-खेतड़ी : मेघवाल समाज के युवाओं की बैठक:2 अप्रैल को जयपुर में होने वाली महापंचायत को लेकर की चर्चा, समिति का किया गठन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के टोडी मोहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में शनिवार को मेघवाल समाज के युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। पार्षद हरमेंद्र चनानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2 अप्रैल को जयपुर में होने वाली महापंचायत को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद हरमेंद्र चनानिया ने कहा कि 2 अप्रैल को जयपुर के मानसरोवर में अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों की ओर से महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत मे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं ढाणी में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है तथा महापंचायत को लेकर विधानसभा के प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बा व शहर में मेघवाल समाज के लोगों की बैठक आयोजित की जाएगी।

समिति का गठन किया

उन्होंने बताया कि क्षेत्र से समाज के लोग बसों व निजी वाहनों के माध्यम से खेतड़ी नालपुर, बसई, मेहाड़ा, खेतडीनगर, गोठड़ा, बीलवा, रसूलपुर, बडाऊ आदि गांव से सैकड़ों की संख्या में महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए जयपुर जाएंगे। इसके लिए विधानसभा में गांव गांव जाकर बैठक आयोजित करने हेतु एक समिति का गठन किया गया। समाज के युवाओं की बनाई गई टीम लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने व समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समाज को विकास की गति पर ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान 2 अप्रैल को होने वाली महापंचायत को लेकर युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जो गांव, ढाणी व कस्बों में जाकर समाज के लोगों से महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर विकास, रणजीत बबेरवाल, अभिषेक, हरीश बबेरवाल, सुधीर, रामसिंह, सचिन, राज, योगेश, रवि, अनिल सहित समाज के अनेक युवा मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget