झुंझुनूं : नेक्सा एवरग्रीन चिटफंड मामला:16.10 लाख की ठगी का मामला दर्ज,14 महीने में इन्वेस्ट अमाउंट डबल करने का झांसा दिया

झुंझुनूं : शेखावाटी में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ ठगी का मामला सामने आया है। झुंझुनूं निवासी शख्स ने कंपनी से जुड़े रणवीर और सुभाष के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झुंझुनू निवासी सुरेश कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट बताया है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े रणवीर बिजारणिया और सुभाष बिजारणिया ने मिलकर और फोन पर बातचीत कर खुद को कंपनी का सीएमडी और एमडी बताया। सुभाष और रणवीर ने सुरेश को कहा कि यदि वह कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करेगा तो 14 महीने में डबल होगा। दोनों ने सुरेश कुमार को हर सप्ताह अकाउंट में रुपए आने की गारंटी दी। झांसे में आकर सुरेश कुमार ने करीब 16.10 लाख रुपए धोलेरा ए वन डवलपर कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 23 जनवरी को कंपनी भाग गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन्वेस्टिगेशन सीकर सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा कर रहे हैं।

सीकर एएसपी रामचंद्र मूंड के नेतृत्व में एसआईटी पूरे मामले को इन्वेस्टिगेट कर रही है। अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों ने करीब 2600 से 2700 करोड़ रुपए की ठगी की थी। 4 मार्च को पुलिस ने कंपनी से जुड़े रणवीर, सुभाष,ओमेंद्र और अमरचंद को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने गुजरात में हजारों बीघा जमीन खरीदी हुई। जिसमें से पुलिस ने करीब 1 हजार बीघा जमीन सीज कर दी। इसके अलावा इन आरोपियों ने राजसमंद में कई माइंस, गोवा,जयपुर में कई होटल और रिसॉर्ट भी खरीदे हुए हैं। जिन्हें अब पुलिस सीज करने में लगी हुई है। इसके अलावा आरोपियों के बैंक अकाउंट भी सीज किए जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget