झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा में वकीलों ने मनाई खुशी:एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हुआ लागू, एक दूसरे को खिलाई मिठाई, सीएम का जताया आभार

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा में एसडीएम कार्यालय के पास स्थित कोर्ट परिसर में आज चहल पहल नजर आई। वकीलों ने आज लंबे अरसे के बाद अपना कामकाज संभाला। विधानसभा में अधिवक्ता सुरक्षा कानून का बिल पास होने के बाद वकीलों ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया और काम पर लौट आए। वकीलों ने मिलकर वकील सुरक्षा कानून लागू करने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। साथ ही सीएम का आभार जताया।

चिड़ावा बार अध्यक्ष कपिल चाहर ने कहा कि ये वकील एकता की जीत है। एडवोकेट लोकेश शर्मा ने कहा कि वकीलों के संघर्ष के कारण के अच्छा कानून वकीलों के हित में बना है। अब वकील सुरक्षित महसूस कर रहा है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान वकील धर्मपाल सिंह, नयनकमल भारती, सोनू तामडायत, अभिषेक महमिया, रोबिन शर्मा, अवधेश पचार, अनिल मान, विजय डाबला, विनोद डांगी, जय सिंह कुल्हार, कृष्ण शर्मा, शीशराम झाझडिया, सुमेर सिंह, गिरधारीलाल, कुलदीप ढाका, रमेश कटेवा, खादिम हुसैन, संजय शर्मा, अमित यादव, लालचंद गोठवाल, वीरप्रकाश झाझडिया, राजेंद्र गोयल, दीपक स्वामी सहित काफी संख्या में मौजूद वकीलों ने एक दूसरे को बधाई दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget