खेतड़ी : खेतड़ी में अग्रवाल समाज की बैठक:समाज से की एकजुटता की अपील, विकासशील बनने के लिए शिक्षा का महत्व

खेतड़ी : कस्बे में अनाज मंडी स्थित अग्रवाल समाज भवन में सोमवार शाम को अग्रवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष विजेश शाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम में समाज को एकजुट कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी मां लक्ष्मी देवी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समाज के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बुधराम गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों की एकजुटता ही संगठन की एकता का प्रतीक है। समाज के लोगों को इस तरह के उत्सव मे भाग लेकर अपनी शक्ति प्रदर्शन करना होगा,तभी समाज को उसका हक मिलेगा। किसी भी समाज को विकासशील बनाने के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित कर समाज को आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। समाज के भामाशाह लोगों को आगे आकर गरीब व असहाय लोगों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए।

वहीं समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के अस्तित्व को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपना सहयोग देने से ही समाज को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सकता है। वहीं एकजुट रहने से ही अपनी ताकत दिखाई जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान समाज की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान अग्रवाल समाज की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से डफ -धमाल कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम मे समाज प्रमुख सुरेश कानोडिया,संरक्षक बुद्धराम गुप्ता,मोहनलाल पपुरना,सीताराम अग्रवाल,महामंत्री प्रदीप झुंझूनूवाला, कोषाध्यक्ष विजेश गर्ग, पपुरना उप सरपंच अंजनी गुप्ता, श्यामलाल कांकरीया, अंकित शाह, रघुनंदन शाह, विजय गोयल, राजेश पंसारी, महेन्द्र गुप्ता, प्रेमशाह, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय नालपुरिया, राजेन्द्र नालपुरिया, कैलाश गर्ग, अनिश चौधरी, सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

>
Pozega
31 ožu.
12°C
1 tra.
12°C
2 tra.
15°C
3 tra.
12°C
4 tra.
13°C
5 tra.
13°C
6 tra.
7°C
>
Pozega
31 ožu.
12°C
1 tra.
12°C
2 tra.
15°C
3 tra.
12°C
4 tra.
13°C
5 tra.
13°C
6 tra.
7°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark