झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान चुने गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं की साधारण सभा श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में सोमवार 4 बजे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रमोद खंडेलिया श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष ने की। सर्वप्रथम गत सभा की कार्यवाही पढक़र सुनाई गई जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया तथा 15 मार्च तक का आयव्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।

चुनाव अधिकारी संम्पत्त चुडैलावाला द्वारा आगामी दो वर्षो के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दुबारा से अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान चुने गए।

इस अवसर पर आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, नितिन नारनौली, विनय बिसाऊवाला,, डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, अनिल खंडेलिया, विनोद सिंघानिया, नारायण जालान, रामगोपाल ढंडारिया, योगेश हंसासरिया, संजय राणासरिया, शिव कुमार जालान, अशोक स्वामी, अजीत राणासरिया, प्रदीप पाटोदिया, अशोक केडिया, नरोत्तम लाल राणासरिया, प्रहलाद अग्रवाल, मातादीन टीबड़ा, रामचंद्र मोदी, आशीष तुलस्यान, दुर्गादत्त तुलस्यान, गणेश हलवाई चिडावा वाला, श्यामसुंदर जालान नूवावाला, रमेश गाड़िया, नारायण जालान, शंकरलाल तुलस्यान हैदराबाद, मुकेश भीमराजका, रमाकांत हलवाई, सुरेंद्र केडिया, डॉ दिलीप मोदी, शिवरतन पंसारी, रामगोपाल ढंढारिया, शशिकांत पंसारी, प्रदीप अग्रवाल, रघुनाथ पोद्दार, शशिकांत चनानिया, नंदकिशोर मोदी, कमल केजडीवाल, श्यामसुंदर तुलस्यान, मनोज तुलस्यान, अमित जगनानी, संजय नंगलिया, शत्रुघ्न बिरमीवाला, अनूप गाड़िया, श्रीकांत पंसारी, नरेश परसरामपुरिया, चंद्र प्रकाश जालान, परमेश्वर हलवाई, शिवचरण हलवाई, बजरंगलाल अग्रवाल बड़ागांव वाला, प्रदीप पाटोदिया, दिनेश जालान सहित अन्य गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने अपने प्रथम उद्बोधन में गौमाता की जय बोलते हुए सभी गौ भक्तों को साथ लेकर टीम भावना के साथ काम करते हुए गौशाला विकास में नवाचार करने की इच्छा जताई एवं नवनिर्वाचित सचिव नेमी अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी की सभा का आयोजन करके विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया जाएगा।

31 Mar
53°F
1 Apr
54°F
2 Apr
76°F
3 Apr
66°F
4 Apr
59°F
5 Apr
75°F
6 Apr
65°F
31 Mar
53°F
1 Apr
54°F
2 Apr
76°F
3 Apr
66°F
4 Apr
59°F
5 Apr
75°F
6 Apr
65°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark