झुंझुनूं-सिंघाना : कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान:कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, पूर्व विधायक बोले-नए जिले बनाने से होगा विकास

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस दौरान कस्बे के मुख्य बाजार स्थित सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि सरपंच विजय पांडे, सुनील झाझडिया, पूर्व सरपंच महावीर पाथरोली थे। जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान राव हरपाल सिंह ने की।

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले बुहाना मोड़ स्थित शनि मंदिर से रैली का विधिवत रूप से शुभारंभ किया, जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई मुख्य बाजार में पहुंची। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए जिलो से प्रदेश का बेहतर विकास होगा तथा आमजन को भी सरकार की योजनाओं की सुविधा भी मुहैया हो सकेगी।

रैली के दौरान सभा का भी आयोजन किया गया
रैली के दौरान सभा का भी आयोजन किया गया

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सिंघाना को नगर पालिका बनाए जाने से क्षेत्र का विकास भी प्रगति से हो पाएगा। पूर्व में पंचायतों का अधिकार क्षेत्र मे उलझे होने के कारण सिंघाना कस्बे का विकास नहीं हो पा रहा था। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या व पानी का स्तर गिर जाने से लोगों के सामने पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी। जिसको लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गांव-गव में नलकूप लगवा कर आमजन को पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget