झुंझुनूं-इस्लामपुर : कितनी बुलंदियों पर है रुतबा रसूल का…इरादतुल्लाह शाह दरगाह इस्लामपुर में सालाना उर्स पर हुई फातेहाखानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : हजरत इरादतुल्लाह शाह दरगाह का सालाना उर्स मुबारक गुरुवार को पूरी अकीदत व ऐहतराम के साथ मनाया गया। असर की नमाज के बाद फातेहाखानी हुई। फातेहाखानी में विभिन्न पकवानों पर नियाज लगाकर तबर्रुक तकसीम किया गया। जायरीनों ने हजरत की मजार पर अकीदत के फूल पेश किए और अमन चैन की दुआ मांगी। मगरिब की नमाज के बाद लंगर लगाया गया। रात को महफिले शमां हुई जिसमें फनकारों ने हजरत की शान में “कितनी बुलंदियों पर है रुतबा रसूल का, हर घर में हो रहा है चर्चा रसूल का..,जैसे एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। अकीदतमंद देर रात तक फनकारों के कलाम पर वाह-वाह कहते रहे।

इस अवसर पर गद्दीनशीन पीर मोहम्मद कामिल, हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी, इजतुल्लाह शाह दरगाह बगड़ के गद्दीनशीन पीर दीनमोहम्मद, सय्यद अहमद, ताजू खां चुरू, मौलाना सूफियान सीकर, फजलुर्रहमान, सरदार अहमद, मौलाना जफर जयपुर, मोहम्मद मुस्लिम, अब्दुल मजीद अब्बासी, अब्दुल इस्लाम पंवार, नोशाद पंवार, अजय कुमार पनवाड़ी, मंजूर अहमद, वाहिद पठान, नवाब इलाही, सोनू पठान, आसिफ बैग व सिकंदर लीलगर सहित काफी तादाद में जायरीन मौजूद थे। उर्स में जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बख्तावरपुरा, जयपहाड़ी, खुडाना व माखर से भी काफी तादाद में जायरीनों ने हिस्सा लिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget