झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में राजपूत समाज की बैठक:लोकेंद्र सिंह कालवी को दी श्रद्धांजलि, कहा-युवा भविष्य को लेकर तत्पर रहें

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के हरड़िया हाउस में गुरुवार को राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के प्रेरक लोकेन्द्र सिंह कालवी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। राजेंद्र सिंह हरड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य उमेद सिंह निर्वाण ने कहा कि लोकेंद्र सिंह कालवी राजस्थान में राजपूत समाज के महान प्रेरक हुए थे,उन्होंने समाज को विभिन्न रूढ़िवादी भावनाओं से निकाल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा सबसे बड़ी कुप्रथा है,जो समाज में धीरे धीरे अंदर से खोखला कर रही है। इसके अलावा मृत्यु भोज भी समाज को गलत राह पर ले जा रहा है,जिसको अब बंद करने का समय आ गया है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए दहेज प्रथा व मृत्यु भोज को बंद करना होगा। ताकि समाज को विकास की गति में आगे ले जाए जा सके। बैठक के दौरान सामाजिक रीति रिवाज,समाज की राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान अतिथियों ने कहा कि आजकल युवा शराब की लत का शिकार होकर गलत राह पर जा रहे हैं। ऐसे युवाओं को चिन्हित कर समाज के मुख्य धारणा से जोड़ना होगा तथा समाज को प्रगति पर ले जाने के लिए सभी को जोड़कर समाज को आगे बढ़ने में काम करना होगा। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर तत्पर रहना चाहिए। इस प्रतिस्पर्धा के युग में कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता को हासिल कर पाते हैं। राजपूत समाज हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ा होकर गरीब असहाय लोगों की मदद करता रहा है।

इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक व्यक्ति का आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह तोमर, हरिओमसिंह उसरिया, ओमवीर सिंह, एडवोकेट बजरंग सिंह, पाबूदान सिंह, हवा सिंह, महेंद्र सिंह, अजीतसिंह, रणवीर सिंह, विजय सिंह, रामकुमार सिंह, जगदेव सिंह, सतपाल सिंह, मदनसिंह, नगेन्द्र सिंह, चेतन, अनिरुद्ध सिंह, कुंदन सिंह सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark