झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले की जिस हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन व हेलिकॉप्टर उतरते हैं, वहां पर युवा बाइक व स्कूटी चलाना सीख रहे हैं। चारदीवारी में बने पांच गुप्त रास्तों से युवा अपने वाहनों से यहां पहुंचते हैं। यहां ना भीड़ होती है ना कोई मोड़।
लगभग दो किलोमीटर से ज्यादा लम्बी हवाई पट्टी पर युवा आराम से वाहन चलाना व दौड़ाना सीख रहे हैं। कई युवा तो यहां स्टंट करने जाते हैं। इसका वीडियो व रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार यहां कोई भी चालक दुपहिया या चार पहिया वाहन चलाना नहीं सीख सकता। ना ही स्टंट कर सकता है।
सफर कम
हवाई पट्टी सर्किल से सीतसर जाने में लम्बा मार्ग तय करना पड़ता है, जबकि हवाई पट्टी के अंदर से अवैध रूप से जाने पर सफर कम करना पड़ता है। लेकिन यहां हर दिन वाहन चालक धड़ल्ले से चलते रहते हैं। तहसील प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कार्रवाई का डर नहीं होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण हवाई पट्टी की सड़क अब जर्जर होने लगी है।