झुंझुनूं-खेतड़ी : बहरोड़ विधायक ने खेतड़ी में लगाई दौड़:14 सूत्रीय मांगों को सरकार के खिलाफ किया विरोध, कहा- युवाओं के भविष्य के साथ हुआ है खिलवाड़

झुंझुनूं-खेतड़ी : बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने गुरुवार को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर खेतड़ी कस्बे में दौड़ लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने आरोप लगाया है। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से दौड़ का शुभारंभ किया गया, जहां मुख्य बाजार स्थित रामायण सत्संग चबूतरा परिसर में सभा का आयोजन किया गया।

युवाओं को 100 फीसदी आरक्षण दिया जाए

विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य सरकार युवाओं को 100 फीसदी आरक्षण दिया जाए। बाहरी व्यक्तियों के आने से प्रदेश के युवा नौकरी से वंचित हो रहे हैं। इसके अलावा गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75% आरक्षण दिया जाए, सरकार द्वारा पांच लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर छह महीनों में नियुक्ति देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रणाली ठीक नहीं होने से लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से बेहतर प्रयास होने चाहिए। विभिन्न विभागों में पिछले काफी समय से लगे संविदाकर्मी अल्प मानदेय में काम करने को मजबूर हो रहे हैं। एक नियमित कर्मचारी के बराबर काम करने से बावजूद भी उन्हें पूरा मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो रहा है।

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने खेतड़ी कस्बे में दौड़ लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध किया
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने खेतड़ी कस्बे में दौड़ लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध किया

राज्य सरकार की ओर से संविदा प्रथा को बंद करके नियमित नौकरियों प्रदान दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर उनके द्वारा 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ लगाकर विरोध जताया जा रहा है, ताकि सरकार उनकी बात को सुने और जनता को राहत दे। इस दौरान युवाओं ने कस्बे में जगह-जगह टेंट व तोरण द्वार लगाकर विधायक बलजीत यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. पारस वर्मा, केशव प्रसाद शर्मा, मोहम्मद कामरान, पवन शर्मा, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र सैनी, अनिल नालपुरिया, राजेश सोनी, सुंदर नायक, हेमंत वर्मा, धर्मा ठेकेदार, डॉ सोमदत्त भगत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजनलाल सैनी, विष्णु नायक सहित अनेक लोग मौजूद थे।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark