झुंझुनूं-चिड़ावा : एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग:चिड़ावा कोर्ट के बाहर वकीलों ने किया प्रदर्शन, कार्य का किया बहिष्कार

झुंझुनूं-चिड़ावा : जोधपुर में वकील जुगराज माटोलिया की हत्या के बाद न्याय और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकील लगातार आंदोलन कर रहे है। सोमवार को भी वकीलों ने कामकाज बंद रखा और एक बैठक की। बैठक के बाद वकीलों ने कोर्ट के बाहर मांगों को लेकर नारेबाजी की। इधर, वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते चिड़ावा कोर्ट में वकीलों की टेबल्स सूनी नजर आई। हर तरफ सन्नाटा रहा।

अभिभाषक संघ चिड़ावा ने 19 फरवरी से आज तक निर्वाचित कार्यकारिणी पेन डाउन हड़ताल को जारी रखा। वकीलों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द वकीलों की सुरक्षा को लेकर एक्ट बनाना चाहिए। धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में धरना भी दिया गया।

इस दौरान बार अध्यक्ष कपिल चाहर, शीशराम झाझड़िया, जय सिंह कुल्हार, एडवोकेट लोकेश शर्मा, लक्ष्मीचंद चाहर, मूलचंद शर्मा, खादिम हुसैन, नयनकमल भारती, अभिषेक महमिया, एडवोकेट अनिल मान, मनोज लमोरिया, रोबिन शर्मा, विजय डाबला, गिरधारी सोनी आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर अमित यादव, दीपक स्वामी, सोनू तामडायत, राजेंद्र गोयल, विनोद जोगी, लोकेश शर्मा, कुलवीर ढाका, सुमेर सिंह धनकड़, श्योप्रसाद,  प्रशांत शर्मा, संजय, कुलवीर ढाका, रमेश आर्य, रामनिवास, तोफिक अली, कृष्ण पचार, आदित्य शर्मा, दर्शन लमोरिया, लालचंद गोठवाल, सुरेंद्र अहलूवालिया, अमित कुलहरी, प्रसन्न शर्मा, राजेश भारिया सहित दिनेश सैनी, बाबूलाल शर्मा, विक्रम और सभी स्टांप वेंडर, डीड राइटर भी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget