झुंझुनूं : हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा:घर-घर पहुंचे कांग्रेसी, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बुधवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई। सभापति नगमा बानों के नेतृत्व में वार्ड नं. 16 में स्थित शांहनुर की पहाड़ी के चिल्ले से द्वीप प्रज्जिवलित कर यात्रा का शुभारंभ हुआ। मौके पर वार्ड पार्षद हीना कौशर के नेतृत्व काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

इसके बाद यात्रा आजाद नगर-राजपुत कॉलोनी होते हुए वार्ड नंबर 17 में अबु बकर मस्जिद पहुचीं। जहां पार्षद साकीरा के नेतृत्व में राहुल गांधी का संदेश घर-घर बांटा गया। इसके बाद यात्रा मिल्लत नगर होकर वार्ड नंबर 27 मस्जिद उमर मोहल्ला सब्जी फरोशान से होकर बाकरा रोड चौराहे पर पहुंची। जहां नुक्कड सभा रखी गई। पार्षद अदनान व यूनुस रहमानी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

वार्ड नंबर 19 में पार्षद शबिना के नेतृत्व में महिलाओं, बुजुर्गों, युवा को रैली में शामिल हुए। रहमानिया एकेडमी स्कूल पहुंची जहां यात्रा का पार्षद भंवर अली गहलोत के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा विभिन्न वार्डों के पार्षदों का फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ। स्वागत के बाद नुक्कड सभा रखी गई, जिसमें सैंकड़ो महिला,पुरुष, युवा मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए ब्लांक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला ने कहा की झुंझूनूं शहर मे विकास कार्यो की गंगा बह रही हैं। मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने शहर के पार्षदों को साथ लेकर आगे भी विकास कार्य करवाएंगे। सभापति नगमा बानो ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में चल रहा है। इसके माध्यम से कांग्रेसी घर-घर जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों व वायदा खिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को भी आम लोगों का समर्थन और साथ मिल रहा है। झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। इसलिए भाई-चारे, सौहार्द और देश को एक करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी।

इसी यात्रा के संदेश को आगे हर घर तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया है। सभा को कांग्रेस नेता रामनारायण कुमावत, प्रदीप कुमार सैनी सहित अन्य पार्षदगणों ने भी संबोधित किया। यात्रा मे महमुद सैयद, अयुब सैयद, फारुक अलादीन, जहुर अहमद खान, सैफी तैली, यूनुस लीलगर,वाजिद कुरैशी, हाजी असगर, महबुब अली चौपदार, फिदा हुसैन, सुबेदार महासिंह राव, पूर्व पार्षद मुश्ताक, अस्त अली चायल, सलीम सरखेल, मंगतू चायल, बाबू खां कच्छावा, लाला बडगुर्जर, लाल खां मोयल, यूसुफ़ तंवर, घीसा गहलोत सहित नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन तैयब अली, उप सभापति राकेश झाझड़िया, आजम भाटी, मुराद अली, रियाज चायल, मनोज सैनी, अख्तर एडवोकेट, जुल्फिकार खोखर, आदिल रंगरेज, पार्षद जब्बार फूलका, आदिल कुरैशी, पाषर्द प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी, इकबाल मलवान, रफीक कबाड़ी, इरफान कबाडी, अब्दुला अगवान, प्रेम कस्वा, विक्की सारवाण, विमला बेनीवाल, शारदा ढाका, मधु खन्ना अमित पायल सहित लोग मौजूद रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget