झुंझुनूं-चिड़ावा : 34 जाट रेजीमेंट में लांस नायक और चिड़ावा पंचायत समिति के लांबा गोठड़ा निवासी प्रमोद लांबा पुत्र राजपाल लंबा को सेना मेडल से नवाजा गया है। 27 वर्षीय जवान लांबा को वेस्टर्न कमांड की ओर से अमृतसर में लेफ्टिनेंट जनरल एन के खंडूरी ने मेडल से सम्मानित किया।
जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मेडल
जवान लांबा को 24 अक्टूबर 2021 में जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन में दिखाए शौर्य के चलते मेडल से नवाजा गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में चयनित घर से बाहर आए आंतकवादी ने ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी कर फरार होने लगा। लांस नायक लांबा ने ऑपरेशन टीम को खतरे में देखकर आतंकवादी के कवर को तोड़कर जवाबी फायरिंग की।
एक आतंकी को किया ढेर
बता दें कि आमने-सामने की जवाबी फायरिंग में आतंकवादी को घेर लिया। लांस नायक ने सामरिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए आंतकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान सी श्रेणी के रूप में की गई। जिसके चलते जवान लांबा को सेना मेडल से नवाजा गया। उनके सम्मानित होने पर क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है।