झुंझुनूं : समय प्रबंधन’ पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने हेतु सेमीनार रखा गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री राणी सतीजी बालिका उ.मा. विद्यालय, झुन्झुनूं के सभागार में आज दिनांक 14मार्च 2023 को ‘समय प्रबन्ध’ पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने की साथ ही कार्यक्रम का संचालन रजनी शर्मा द्वारा किया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में कोलेज व्याख्याता डॉ पंकज पारिक ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुये बताया कि समय प्रबंधन आपके अपने समय को व्यवस्थित करने और यह निश्चय करने की प्रक्रिया है कि आप विभिन्न गतिविधियों के बीच अपने समय को किस प्रकार से निर्दिष्ट कर सकते है। अधिक कार्य करवाना और कठिन परिश्रम अच्छा समय प्रबंधन होशियारी से कार्य करने कम समय करना, अधिक कार्य करवाने के लिए अधिक समय तक कार्य करना के बीच का अंतर है तथा कुछ तकनीक के माध्यम से समय को सदुपयोग कर सकते है जिसमे इन तकनीक का प्रयोग कर सकते है। योजना बनाना प्राथमिकता देना और प्रदर्शन करना। विद्यार्थियो को मार्गदर्शन करते हुये कहा कि परीक्षा के समय इस तरह की तकनीक का प्रयोग कर के तनाव रहित रहकर परीक्षा की तैयारी करके उच्चतम स्तर पर पहुंच सकते है।

प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने डॉ पंकज पारिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में महिला सशक्तिकरण होना आज की महती आवश्यकता है तथा महिला सशक्तिकरण योजनाएं व कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे गहनता से जानकारी प्रदान की। विद्यालय सचिव हरिश्चन्द्र रोहिला ने कार्यक्रम को सराहा एवं आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget