झुंझुनूं-चिड़ावा : अवैध देशी पिस्टल मय 10 जिंदा कारतूस के राजकीय महाविधालय चिड़ावा के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह सहित दो गिरफ्तार

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टर हजारीलाल शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह खुड़िया और उसके साथी नगेंद्र सिंह आलमपुरा को हथियार जब्त कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना चिड़ावा व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध देशी पिस्टल मय 10 जिंदा कारतूस के राजकीय महाविधालय चिड़ावा के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह सहित दो गिरफ्तार अति0 महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के पत्रांक 4120-4191 01 मार्च 2023 आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड व अवैध आर्म्स की कार्यवाही हेतु 01 मार्च 23 से दिनांक 31 मार्च 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी पालना मे उमेश चन्द्र दत्ता IPS महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनूं के निर्देशानुसार एव डॉ० तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं सुरेश शर्मा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत चिडावा के दिशा निर्देशन में व थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश पु०नि० पुलिस थाना चिड़ावा एंव कार्यवाहक थानाधिकारी कैलाश चन्द्र उ0नि0 पुलिस थाना चिडावा के निकट सुपरविजन में अलग अलग टीमो का गठन किया गया। जिस पर आज 11 मार्च 2023 को गठित टीम व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध देशी पिस्टल मय 10 जिंदा कारतूस मय एक मोटरसाईकिल सहित राजकीय महाविधालय चिड़ावा के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह पुत्र रणजीत सिंह जाति राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी खुडिया पुलिस थाना मण्ड्रेला व नगेन्द्र सिंह पुत्र बन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी आलम्पुरा पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू (राज०) को पिलानी बाईपास चौराह चिडावा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही :

आज दिनांक 11.03.2023 को मुखबीर खास इत्तला मिली की एक काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल पर दो लडके मण्ड्रेला बाईपास चौराहे की तरफ से पिलानी बाईपास की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध देशी पिस्टल व कारतूस हैं। जिस पर थाना हाजा से गठित टीम व डीएसटी टीम द्वारा पिलानी बाईपास चौराहा पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी मण्ड्रेला बाईपास चौराहे की तरफ से काले रंग की एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आते हुये दिखाई दिये जिनको पुलिस जाप्ता ने रोककर व घेरा देकर काबू कर नाम-पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम भवानी सिंह पुत्र रणजीत सिंह जाति राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी खुडिया पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू तथा मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम नगेन्द्र सिंह पुत्र बन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी आलम्पुरा पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू होना बताया। दोनों शक्सान की तलाशी ली तो शक्स भवानी सिंह के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन के मिला तथा शक्स नगेन्द्र सिंह की जेब में एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली में 10 (दस) जिन्दा कारतूस मिले। इस प्रकार भवानी सिंह से उसके कब्जे में मिला देशी पिस्टल मय मैग्जीन तथा नगेन्द्र सिंह से उसके कब्जे में मिले 10 (दस) जिन्दा कारतूस को अपने कब्जे में रखने बाबत लाईसेंस व अनुज्ञापत्र पूछा तो उक्त दोनों शक्सान भवानी सिंह व नगेन्द्र सिंह ने अपने पास में कोई लाईसेंस व अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। शक्सान भवानी सिंह व नगेन्द्र सिंह को गिरफतार किया जाकर थाना पहुच प्रकरण संख्या 122 / 23 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट 1959 मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

गिरफतारशुदा आरोपी : भवानी सिंह वर्तमान समय में मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविधालय चिड़ावा का छात्रसंघ अध्यक्ष है। मुल्जिमान से अवैध पिस्टल व कारतूस के संबंध मे गहन अनुसंधान जारी

29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
Light
Dark