झुंझुनूं : एबीएन में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : चूणा चौक स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 11 मार्च 2023 को कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। विदाई समारोह में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कई तरह के गेम रखे गए | इस अवसर पर कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों ने नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया |

विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। स्कूल जीवन निर्माण की प्रथम सीढ़ी होती है इस प्रथम सीढ़ी को आपने आज पार कर लिया है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी कक्षा 12वीं में अच्छे अंक हासिल करें इसके लिए सभी को पूरी लगन व मेहनत से तैयारी करनी है। भविष्य में भी मेहनत करते हुए आप सभी अपने मुकाम को हासिल करो यह ईश्वर से मेरी प्रार्थना है।

इस अवसर पर बच्चों ने भी विद्यालय से जुड़ी हुई अपनी खट्टी मीठी यादों को साझा किया। विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला, विद्यालय प्रिंसिपल अनीता महमिया तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

17°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark