जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
झुंझुनूं-खेतड़ी(बाडलवास) : बाडलवास गांव में शिघ्र ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएंगा यह बात बसपा नेता व समाज सेवी मनोज घुमरिया ने गुरूवार को बाडलवास गांव में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य के दौरान कही। अध्यक्षता रोहिताश ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपालसिंह, सरदारा राम, आतिथ्य ओमप्रकाश, गणेश, इंद्राज घड़सीराम मौजूद थे। ग्रामीणों ने मनोज घुमरिया का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। घुमरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के युवाओं को शिक्षित करना ही उनका मुख्य ध्येय है। युवा शिक्षित होगें तो क्षेत्र का विकास स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेतड़ी क्षेत्र में दो निशुल्क घुमरिया कॉचिंग चल रही है जिसमें पढ कर क्षेत्र के कई युवा सरकारी नौकरियों में चयनित हो चुके है।
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बाडलवास में क्षतिग्रस्त सामुदायिक भवन के स्थान पर जल्द नए सामुदायिक भवन का निर्माणक रवाने की घोषणा की।
घुमरिया से महिलाओं ने गांव में पानी की समस्या से अवगत करवाया। घुमरिया ने पानी की समस्या को देखते हुए गांव में ट्यूब वेल लगवाने की घोषणा की। गांव की बिमला देवी पत्नी मालाराम मेघवाल, शारदा देवी पत्नी किशोरलाल मेघवाल व बाला देवी पत्नी सुरेश मेघवाल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मनोज घुमरिया ने तीनों महिलाओं को एक-एक हजार रूपए प्रति माह घुमरिया पेंशन देने की घोषणा की।
इस मौके पर परमानंद, शीशराम, लक्ष्मीनारायण, गोपाल राम, बाबुलाल, किशोरी लाल, उमराव प्रसाद, जगदीश प्रसाद, रतनलाल, किशनलाल, सतीश कुमार, कृष्ण कुमार, हरीश पंवार, अमरसिंह सहित ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।