झुंझुनूं-खेतड़ी(राजोता) : खेतड़ी में राजपूत समाज की बैठक:EWS के नियमों को सरल करने की मांग, कुरीतियों को बंद करने का आह्वान

झुंझुनूं-खेतड़ी(राजोता) : खेतड़ी के पास राजोता के विवेकानंद संस्थान परिसर में रविवार को राजपूत सेवा समिति की तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। समिति के तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नंगली की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण ने कहा कि सरकार ने सवर्णों को ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ तो दिया है, लेकिन उसके नियम कठोर होने के कारण स्वर्ण समाज को आरक्षण का पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सरकार की ओर से अनेक बाधाएं लगा देने के कारण प्रभावी रूप से युवा और गरीब इसका लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। ईडब्लूएस आरक्षण जो केंद्र में सर्वणों को मिला है, उसमें भूमी, भवन और आय की जटिलताएं समाप्त करनी चाहिए। इसके लिए समाज के लोगों को आगे आकर आवाज उठानी होगी। नियमों को सरलीकरण करवाने के लिए समाज के लोगों की ओर से केंद्र की सरकार पर दबाब बना कर प्रधानमंत्री मामले को लेकर अवगत करवाया जाएगा।

इसके अलावा सवर्णों को भी ईडब्लूएस की तर्ज पर राजनीति में भी आरक्षण दिया जाए, इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज में गरीब और असहाय लोगों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का यह अच्छा कदम है, लेकिन यदि इसके नियमों को और अधिक सरल कर दिया जाए तो प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिल सकता है।

इसके अलावा बैठक में ग्राम पंचायत वार समिति बनाने, खेतड़ी तहसील के प्रत्येक प्रतिभावान छात्र -छात्राओ, समाजसेवी, खिलाड़ियों एवं समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के लोगों ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने, युवाओं को नशे से दूर रख कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने, दहेज प्रथा पर रोक लगाने, मृत्यु भोज को बंद करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज में एक नई पहल करने का निर्णय लिया। इस मौके पर अशोक सिंह शेखावत, वीर सिंह, मोहन सिंह, विजय सिंह, राजकुमार सिंह, दौलत सिंह, जगदीश सिंह, ओमबीर सिंह सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark