झुंझुनूं : बजरंग बाल निकेतन दोरासर स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू थे। अध्यक्षता रोहित चौधरी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर सरपंच दलीप मीणा ,पूर्व सरपंच अर्जुन महला, कृष्ण गावडिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया थे। कार्यक्रम के दौरान रसरंगिया चंग मंडल झुंझुनू के द्वारा धमाल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक श्रंखला प्रस्तुत की।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने कहा कि शिक्षा संसार की सर्वोत्तम उपलब्धि है, इसके बल पर तमाम तरह के उत्कृष्ट आयाम स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया।

स्कूल निदेशक परमेश्वर लाल शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में द्वारका प्रसाद, बहादुरमल जांगिड़, मदन लाल, गोरधन लाल, रामेश्वर लाल, सुभाष, अशोक, धनाराम, प्रहलाद राम सहित पंचायत के गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

19°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark