झुंझुनूं : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सामाजिक सरोकारों में भूमिका निभाते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जिद एक्सीडेंट से आजादी की मुहिम में लाेग सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। अभियान के तीसरे दिन गुरुवार काे शहर के राेड नंबर तीन पर अपेक्स स्काई लाइन हाॅस्पिटल के पास आयोजित समाराेह में लाेगाें ने सड़क सुरक्षा नियमाें की पालना करने का संकल्प लिया।
साइबर सैल डीएसपी हरिराम साेनी के आतिथ्य में हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालाें काे गुलाब का फूल देकर हाैसला बढ़ाया गया ताे बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालाें काे हेलमेट दिए गए तथा भविष्य में हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने का संकल्प दिलाया गया। शुक्रवार काे जन जागरुकता रैली व सभा में लाेग हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाने का संकल्प लेंगे।
डीएसपी हरिराम साेनी ने कहा कि हमें यह समझना हाेगा कि हादसे में सिर में लगी चाेट का 99 प्रतिशत रिप्लेस नहीं है। सड़क हादसाें में हेलमेट ही जीवन बचाने का आधार है। उन्हाेंने कहा कि वे 12 साल तक हाइवे थाने के इंचार्ज रहे है। हादसाें का कारण बिना हेलमेट, ओवरस्पीड, नशे में वाहन चलाना है। यदि हादसा हाे भी जाए ताे हेलमेट हाेने पर जान का खतरा कम रहता है। हमें यह साेच बदलनी हाेगी कि एक हजार रुपए के चालान से बचने के लिए हम हेलमेट पहनने ऐसा करके हम अपने जीवन व अपनाें के साथ धाेखा कर रहे है। एक व्यक्ति दस व्यक्तियाें से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हाेता है।
अतिथि बोले- यह मुहिम अच्छी है, इससे हम कई लाेगाें की जिंदगी बचा सकते हैं
मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के अध्यक्ष माेहम्मद इब्राहिम खान ने कहा कि हादसाें काे राेकने के लिए समाज में जागरुकता जरूरी है। उन्हाेंने एक उदाहरण के माध्यम से बताया कि एक जानवर भी ट्रैफिक नियमाें की पालना करता है। हम ताे इंसान है। हमें अपने अच्छे बुरे की पहचान है। हेलमेट व सीट बेल्ट हमारी आदत में हाेना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने कहा कि दैनिक भास्कर की ओर से शुरू की गई यह मुहिम अच्छी है। इससे हम कई लाेगाें की जिंदगी बचा सकते है। राेजाना हाे रहे हादसे हमें जिंदगीभर का दर्द दे जाते है।
एपेक्स स्काई लाइन हाॅस्पिटल के चेयरमैन सचिन झंवर ने कहा कि हादसे एवं बीमारी जाति, समाज व धर्म देखकर नहीं आती। यातायात नियमाें की पालना करनी चाहिए। हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयाेग कर हम काफी खतरा कम कर सकते है। उन्हाेंने कहा कि लाेकल लेवल पर विशेषज्ञ चिकित्सकाें का अभाव रहने से हादसाें से प्रभावित परिवाराें पर दाेगुनी मार पड़ती है। दैनिक भास्कर के झुंझुनूं संपादक भूपेंद्र सिंह किशनावत ने कहा कि सड़क दुर्घटना काे देखा जाए ताे सर्वाधिक हादसे दुपहिया वाहनाें से हुए है।
इसमें युवाओं की संख्या अधिक है। इसकी वजह बिना हेलमेट बाइक चलाना और ओवरस्पीड वाहन चलाना है। एक हादसा हजाराें व्यक्तियाें काे प्रभावित करता है। हेलमेट ही हमारा सुरक्षा कवच है। हैडइंजरी से सर्वाधिक माैतें हाे रही है। ऐसे में हमें यातायात नियमाें की पालना करनी चाहिए। दैनिक भास्कर ने सड़क सुरक्षा काे लेकर पुलिस के साथ मिलकर जाे मुहिम शुरू की है। इससे समाज में जागरुकता आएगी। .
लायंस क्लब के सदभावना के रिजन काॅर्डिनेटर उमर कुरैशी ने कहा कि सड़क हादसाें की राेकथाम के लिए दैनिक भास्कर की ओर से शुरू की गई मुहिम सराहनीय है। इसमें पुलिस, प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनाें व सेवाभावी लाेगाें की सक्रिय भागीदारी हाेने से लाेगाें की मानसिकता में बदलाव आएगा। लाेगाें की जिंदगी बचाने में यह अभियान कारगर साबित हाेगा। विशिष्ट अतिथि हेल्पिंग हैंडस के तहसीन कुरैशी, सीए मनीष मित्तल थे। मनाेज सिंह टीकेएन, लायंस क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ थे।
लायंस क्लब के सदभावना के रिजन काॅर्डिनेटर उमर कुरैशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार उमर कुरैशी ने किया। सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालाें काे हेलमेट दिए, जागरुकता रथ रवाना किया कार्यक्रम के दाैरान मुख्य अतिथि डीएसपी हरिराम साेनी ने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए उपस्थित लाेगाें काे सड़क सुरक्षा नियमाें की पालना करने की शपथ दिलाई।
बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालाें काे हेलमेट देकर हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने के लिए नसीहत दी। हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालाें की हाैसला अफजाई करते हुए गुलाब का फूल दिया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरुकता काे लेकर तैयार किए गए रथ काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर नागरिक मंच के रामगाेपाल महमिया, लायंस क्लब के नरेंद्र व्यास, डाॅ. बबीता कुमावत, सावित्री सैनी, एडवाेकेट सत्यपाल आल्हा, अताउर रहमान, नासिर कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि उम्मेद खान, इलियास चेजारा, मेहबूब अली, सीताराम घाेटड़, शिक्षाविद गाेपाल कृष्ण गुप्ता, कुर्बान तेली, रफीक तेली, जाकिर चाैहान, नईम सिद्दीकी, रुस्तम मिर्जा, बीपी जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, ठेकेदार सुनील स्वामी, मनीराम ठेकेदार, किशनलाल जांगिड़, शाैकत अली खान, कालू मालसरिया, बंटी मालसरिया, डाॅ. सुरेश रुलानिया, डाॅ. हितेश साेनी, राैनक तेतरवाल, कमलेश डूडी, कर्मवीर खीचड़, अल्ताफ अली, विक्रम सिंह, दीपक सैनी, संदीप पांचाल, शाैकत व्यापारी, शकूर तेली, अरशद कुरैशी, इब्राहिम तेली, अशरफ कुरैशी, आमीन तेली, रमजान व्यापारी, लक्ष्मीनारायण रैगर, रफीक कुरैशी, अनिल कुमार आलड़िया, वाजिद कुरैशी, दानिश कुरैशी, एडवाेकेट नरेश परसरामपुरिया, सुनील कुमावत, इमरान दानका, हाजी फारुक समेत अनेक लाेग माैजूद थे।