झुंझुनूं-सुलताना : सुलताना में शुरू हुई दीनी तब्लीगी इज्तेमा:दुनिया और आखिरत में कामयाबी के लिए अल्लाह की रस्सी को मजबूती से थामें-मौलाना

झुंझुनूं-सुलताना : सुलताना में चल रहे तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तेमा में गुरुवार काे उलेमाओं के बयान हुए। तब्लीगी जमात के आमिर माैलाना चिरागुद्दीन ने बयान करते हुए कहा कि दुनिया और आखिरत की कामयाबी चाहते है ताे अल्लाह की रस्सी काे मजबूती से थामना हाेगा। माैलाना चिरागुद्दीन कहा कि अल्लाह ने अपने बंदाें की रहनुमाई के लिए कुरान उतारा। नबी भेजे है। ताकि हम अच्छे तरीके से जिंदगी गुजार सके। उन्हाेंने कहा कि इंसान खसारे में है। वह कुरान और नबी की शिक्षाओं काे छाेड़कर दुनियादारी की तरफ भाग रहा है।

हमें अल्लाह और उसके रसूल के फरमान के मुताबिक जिंदगी बसर करनी चाहिए। दीन और दुनिया की भलाई के लिए हमारे नबी ने काफी मेहनत की है। हमें नबी के नक्शे कदम पर चलकर जिंदगी बसर करनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि प्यारे रसूल सल्लाहाे अलेही वसल्लम ने लाेगाें की इस्लाह के लिए काफी परेशानी उठाई। लाेगाें काे इल्म हासिल कर दीन पर चलने की दावत दी। अब यह यह जिम्मेदारी उलेमाओं पर है। लाेगाें काे इल्म हासिल कर सही रास्ते पर लाने के लिए हम सबकाे मिलकर मेहनत करनी हाेगी। अल्लाह के दीन काे मजबूती से पकड़ना हाेगा। भटके हुए लाेगाें काे राहे खुदा पर लाना हाेगा।

आज हाेगी सामूहिक दुआ
तीन दीनी तब्लीगी इज्तेमा के आखिरी दिन शुक्रवार काे सामूहिक दुआ हाेगी। इसमें जिले भर से हजाराें लाेग शामिल हाेकर अमन चैन व फलाहाे बहबूदी की दुआ मांगेंगे। दुआ में ऐसे लाेग भी शामिल हाेंगे जाे किसी कारणवश दाे दिन से इज्तेमा में नहीं आ पाए थे। दुआ के बाद दीन की दावत काे लेकर जमाते निकलेगी।

अल्लाह के बंदाें की खिदमत में जुटे लाेग
रब की रजा के लिए खुले मैदान में एकत्रित हुए हजाराें लाेगाें की खिदमत के लिए काफी तादाद में सेवाभावी लाेग जुटे हुए है। इज्तेमा में जिलेभर से आए लाेगाें की सेवा के लिए यहां चाय, पानी, भाेजन से लेकर चिकित्सा व अन्य कार्य करने के लिए सेवाभावी लाेग जुटे हुए है। ये लाेग दिनरात स्टाॅल लगाकर खिदमत कर सवाब हासिल कर रहे है। आवास, भाेजन से लेकर चिकित्सा व पार्किंग समेत सभी कार्य ये सेवाभावी खिदमतगार कर रहे है। इज्तेमा के लिए काफी तादाद में खुले मैदान में शामियाना लगाया गया है। लाेग उसके अंदर बैठकर दीनी चर्चा कर रहे है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget