उदयपुर : नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्करों का पुलिस ने किया पीछा, कार छोड़कर हुए फरार, 301 किलो डोडा चूरा बरामद

उदयपुर : नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर रही खैरोदा थाना पुलिस की टीम पर क्रेटा कार में सवार तस्करों ने फायरिंग कर दी। पीछा कर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को कार की तलाशी में 301 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ है।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी मुकेश कुमार सांखला और सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में खैरोदा थाना अधिकारी पवन सिंह की टीम गठित की गई। टीम ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर भटेवर क्षेत्र में नाकाबंदी की थी। तभी मंगलवाड की तरफ से आ रही एक क्रेटा कार पुलिस टीम को देख नाकाबंदी तोड़ भागने लगी। इस पर टीम ने पीछा किया तो कार चालक फायरिंग करते हुए उदयपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस ने भी तस्करों पर जवाबी हवाई फायरिंग की। सिंघानिया यूनिवर्सिटी के सामने तस्कर कार को छोड़कर फरार हो गए। कार की तलाशी में 17 कट्ठा में भरा 301 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा मिला है।

अवैध मादक पदार्थ से भरी कार जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना डबोक को सौंपा गया। गौरतलब है कि खेरोदा पुलिस ने 14 फरवरी को भी स्विफ्ट कार से 136 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा तस्करी करते हुए तस्कर ओमप्रकाश निवासी सोनड़ी थाना सेड़वा बाड़मेर को गिरफ्तार किया था। 1 सप्ताह में यह इनकी दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget