झुंझुनूं-इस्लामपुर : इस्लामपुर में साढ़े 12 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : पावर धाम बालाजी मंदिर इस्लामपुर के पास जलभराव व उबड़-खाबड़ रास्ते की समस्या से आमजन काफी दिनों से परेशान था। अब जल्द ही ग्रामीणों को जलभराव और उबड़-खाबड़ रास्ते से निजात मिलने वाली है। गुरुवार शाम को पावर धाम बालाजी मंदिर से लेकर यासीन मणियार के घर तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ बबलू चौधरी ने करवाया। चौधरी ने बताया मंदिर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क निर्माण की बात रखी थी जिस पर चौधरी ने उन्हें जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया था। बबलू चौधरी की अनुशंसा पर सांसद कोटे से यह रोड स्वीकृत हो गई है। इस सड़क पर लगभग साढ़े 12 लाख रुपए की लागत आएगी। सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने बबलू चौधरी को मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर माखर सरपंच प्रतिनिधि अशोक, ग्राम विकास अधिकारी अमित सिरोहा, एलडीसी सुनील चाहर, बलजीत शर्मा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुल्ताना, राजू मारिगसर, श्रीलाल पारीक सुल्ताना व सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget