झुंझुनूं-खेतड़ी : लौह अयस्क की तस्करी करते डंपर जब्त, दो गिरफ्तार:अवैध खनन कर हरियाणा ले जा रहे थे, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने प्रतिबंधित लौह अयस्क के परिवहन करने के मामले में लौह अयस्क से भरे डंपर को जब्त किया है। डंपर मे अवैध रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन कर राजस्थान से लौह अयस्क हरियाणा परिवहन कर ले जा रहा था।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि खेतड़ी के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र से अवैध खनन कर राजस्थान से हरियाणा परिवहन कर दो आरोपियों को डंपर सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कुछ दिन पूर्व अवैध बजरी खनन करने के मामले में दो डंपर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं सूचना पर गुरुवार को गश्त के दौरान सूचना मिली की रामकुमारपुरा के पास अजीतपुरा की तरफ से लोहा अयस्क से भरा एक डंपर अवैध खनन कर हरियाणा ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।

इस दौरान डंपर चालक पुलिस को आता देख तेज गति से डंपर को चलाकर भागने लगे। डंपर को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी दूर तक पीछा करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ढाणी जाटवाली अजीतपुरा के पास मुख्य सड़क पर डंपर को रुकवाया।

इस दौरान डंपर चालक से अवैध लौह अयस्क के बारे में पूछताछ की, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं लोहा अयस्क से भरे पत्थर के बारे में कोई लाइसेंस नहीं होने की बात सामने आई। जिस पर अवैध रूप से लौह अयस्क से भरे डंपर को जब्त कर जलालपुर सोहना तावडू निवासी आबिद अली व रामकुमारपूरा के नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

सीआई ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र से लौह अयस्क की तस्करी होने पर पुलिस की ओर से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget