जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नेचर स्टडी कैम्प के स्काउट्स गाइड्स ने झुंझुनूं वन क्षेत्र बीड का भ्रमण कर प्रकृति का अवलोकन किया।
शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट्स गाइड्स एवं इको क्लब सदस्यों ने बीड़ वन क्षेत्र की जैव विविधता का अध्ययन किया तथा कृष्ण मृगों की अठखेलियाँ, खरगोश, तीतर, मरू, बिल्ली, मोर, नीलगाय, चिंकारा आदि को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस दौरान पूरे वन क्षेत्र का अवलोकन कर स्काउटस गाइड्स ने फूल, पत्ते, बीजों का संग्रहण, जैव विविधता की जानकारी प्राप्त की। वनपाल अमित कुमार ने ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं जैवविविधता संरक्षण पर वार्ता देते हुये बताया कि इनका संरक्षण मानव जीवन के लिए नितात आवश्यक है। वनपाल अमित कुमार ने जैव विविधता को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुये कहा कि बीड वन क्षेत्र की जैव विविधता भी अनुठी है। जो यहाँ रहने वाले पशु-पक्षियों के लिए महत्वपूर्ण है।
सी.ओ गाइड सुभिता महला ने बताया कि शिविर समापन समारोह में निबंध, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इको क्लब सदस्यों द्वारा इस दौरान ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण,प्लास्टिक उन्मूलन जैसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के अन्तिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा ध्वजातरण एवं राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ट स्काउटर रामदेव सिंह गढवाल, सहायक सचिव नवलगढ शिवप्रसाद वर्मा, चिड़ावा कोषाध्यक्ष मक्खन लाल किरोडिया, गाइडर रेवा शौनक, टीबडेवाल स्कूल के हेमराज, भोजसर के जोगेन्द्र सिंह, मोहनपुर के जयसिंह जानू वरिष्ट स्काउटर जयप्रकाश चौधरी, अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार सहित अनेक विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा इको क्लब सदस्य उपस्थित रहें ।
सी ओ स्काउट झुंझुनू