जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर श्री निरंजन आर्य के निर्देश की अनुपालना में जिला मुख्यालय झुंझुनू पर अनुसूईया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मुख्य जिला आयुक्त झुंझुनूं का पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर सी ओ स्काउट महेश कालावत ने साफा पहनाकर, गाइडर रेना शौनक ने माला एवं स्कार्फ पहनाकर तथा डॉ नवीन ढाका ने पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा प्रोग्राम ऑफिसर मनोज कुमार मूण्ड ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य जिला आयुक्त अनुसूईया ने स्काउट गाइड गतिविधियों को झुंझुनूं जिले में प्रभावी रूप से संचालित करने की बात कही तथा कहा कि जिले के प्रत्येक विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन हो इस हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्विति की जायेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउट रामदेव सिंह गढवाल, सहायक सचिव नवलगढ़ शिवप्रसाद वर्मा, चिड़ावा कोषाध्यक्ष मक्खन लाल किरोडिया, गाइडर रेवा शौनक, टीबडेवाल स्कूल के हेमराज, भोजसर के जोगेन्द्र सिंह, मोहनपुर के जयसिंह जानू, वरिष्ठ स्काउटर जयप्रकाश चौधरी, अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार सहित अनेक विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा इको क्लब सदस्य उपस्थित रहें।
सी.ओ. स्काउट झुझुनू