जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों पर दबिश दी। जिस पर पांच बदमाश मौके से भाग छुटे, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे एक पिस्टल बरामद की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर स्टेट हाइवे पर स्थित एसबीआई की शाखा के पीछे 6 बदमाश बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ने के प्रयास किए, तो 5 भाग गए व एक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से आरोपियों की कैंपर गाड़ी भी जब्त कर ली।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम सूचना मिली कि एक बिना नंबर की कैंपर में 5-6 बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे है। सूचना देने वाले ने बताया कि आरोपियों के पास हथियार भी हो सकते हैं। सूचना मिलने पर एसआई सुरेश सिंह शेखावत ने सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया। उसके बाद मय जाब्ते के खुद मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को वर्दी में देखकर आरोपियों ने अपनी कैंपर दूसरी तरफ दौड़ा दी। आगे गाड़ियां लगने से कैंपर ड्राइवर को रास्ता नहीं मिला, तो वे कूद-कूदकर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि 5 आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर पहाड़ियों में भाग गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान दादिया निवासी मनदीप सिंह पुत्र दातार सिंह के रूप में हुई है।
मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को देने पर नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह उदयपुरवाटी पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने जांच पूछताछ शुरू की। एसआई सुरेश सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल व कैंपर गाड़ी से दूसरी पिस्टल की मैगजीन बरामद की है जिसके लाईसेन्स बाबत पुछा तो कोई लाईसेन्स होना नही बताया तथा साथियों के नाम पते पूछें तो
- राजेश सैनी पुत्र सीताराम जाति माली निवासी ढाणी खरसाना कोठी तन चिराना
- कुलदीप सिह उर्फ के. डी पुत्र मनोहर सिह जाति राजपुत निवासी झाझड, पुलिस थाना नवलगढ
- ग्यारसी लाल पुत्र झन्डूराम जाति माली निवासी ढाणी ढाकला की तन चिराना,
- सुरेन्द्र सैनी उर्फ टीनु उर्फ टोनी पुत्र बिडदीराम जाति माली निवासी खारी मोदी की ढाणी तन चिराना का होना बताया
- राजेश सैनी का मित्र था जिसका नाम नही जानना बताया, शक्ल से पहचानना बताया।
पुछताछ करने पर मन्दीप ने बताया कि हम सबने मिलकर एसबीआई बैंक उदयपुरवाटी से रूपये लूटने की योजना बनायी थी इस प्रकार शख्स मन्दीप व उसके साथियो कुल नफर 6 का उक्त कृत्य जुर्म धारा 399, 402 आईपीसी व 3 / 25 (6) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डीय अपराध पाये जाने पर मुल्जिम मन्दीप सिंह को जरिये फर्द गिरo किया गया तथा बिना नम्बरी सफेद बोलेरो कैम्पर व अवैध देशी पिस्टल व लौहे के पाईप व राड. जप्त कर अभियोग संख्या 88 / 2023 धारा उपरोक्त में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
कार्यवाही टीम के सदस्य:
- सुरेश सिंह उ०नि० ईंचार्ज पुलिस थाना उदयपुरवाटी
- दयाराम हैडकानि 36 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
- रमेश कुमार कानि. 411 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
- हरीसिंह कानि 335 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
- भागीरथ मल कानि. 176 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
- बंशीधर कानि. 206 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
- गुलशन कानि. 1259 पुलिस थाना उदयपुरवाटी
टीम द्वारा किये गये प्रयासः
मन ईचार्ज थाना द्वारा मुखबीर खास से प्राप्त ईत्तला पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बिना समय गवायें हमराही जाप्ता के साथ कैम्पर गाडी को घेरकर तलाशी ली गयी जिसके परिणामस्वरूप उपरोक्त कार्यवाही करने में सफलता हासील की जा सकी तथा ईलाका थाना में किसी बडी आपराधिक घटना कारित होने से बच गयी। योजना में शामिल शेष फरार आरोपीगणों की तलाश हेतु टीमों का गठन कर सम्भावित स्थानो पर तलाश जारी है जिन्हे भी अतिशिघ्र दस्तायाब किया जायेगा।