झुंझुनूं-खेतड़ी : नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव पर हुआ अनेक प्रतिभाओ का सम्मान, बच्चे देश का भविष्य – डॉ संदीप नेहरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

झुंझुनूं-खेतड़ी : नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास में 19फरवरी रविवार को वार्षिक उत्स्व समारोह मनाया गया। समारोह कि अध्यक्षता डॉ संदीप नेहरा निदेशक नोबेल समूह ने की, विशिष्ट अतिथि नोबेल समूह कि एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा थी। सर्वप्रथम विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया , इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सुंदर प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कक्षा 11वीं में अध्यनरत छात्रों ने अपने सीनियर 12वीं कक्षा के छात्रों का प्रतीक चिन्ह देकर वह तिलक लगाकर सम्मान किया कक्षा 12 में अध्यनरत छात्रों ने भी अपने अध्यापकों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर डॉ संदीप नेहरा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा वो पढ़ लिख कर जब आगे बढ़ेंगे तो वो अपने परिवार का अपनी संस्था का वअपने गांव का नाम रोशन करेंगे। इसलिए सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए तथा कक्षा में अव्वल आना चाहिए, उन्होंने कहा यह प्रतिस्पर्धा का युग है इसमें जो बच्चा जितनी अधिक मेहनत करेगा वह इतना ही सफलता के नजदीक पहुंचेगा इसलिए हमें मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए तथा अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा उनका आदर सत्कार करना चाहिए तभी हम जीवन में कामयाब हो सकेंगे।

इस अवसर पर नेहरा जी ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जो सर्वाधिक अंक लाएगा उनको संस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी इसीलिए हम सबको कठिन कठिन मेहनत करके अधिक से अधिक अंक लाने हैं तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन करना है । समारोह को संस्था कि अकैडमी डायरेक्टर सुमन नेहरा ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ लिख कर जब आगे बढ़ेंगे तभी वो समाज में कुछ कर पाएंगे इसलिए हर बच्चे को मेहनत करनी चाहिए तथा मन लगा कर पढ़ना चाहिए तथा अपने बड़ों का आदर सत्कार करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर ने मीर खान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा अन्य स्टाफ सदस्यों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रमिला यादव निक्कू सोनम दीपिका चाहत जांगिड़ जानवी ने बारी बारी से किया. इस अवसर पर रविंद्र यादव विजेंद्र यादव नरेंद्र यादव अमित शर्मा संजीव लांबा महेंद्र शर्मा योगेंद्र यादव अनिल शर्मा दिनेश कुमार सुनील तंवर हनुमान प्रसाद मदन लाटा जितेंद्र कुमार मंजीत यादव प्रमिला यादव शशि बाला बलबीर हंसराज यादव सोनू अभिषेक मीनाक्षी मोनिका मीना सपना अमीर खान राम सिंह ड्राइवर राजेंद्र सिंह शीशराम सुरेश करण सिंह राकेश आदि मौजूद थे।

Columbus
13°C
Clear sky
4.6 m/s
61%
761 mmHg
19:00
13°C
20:00
10°C
21:00
7°C
22:00
6°C
23:00
5°C
00:00
4°C
01:00
4°C
02:00
4°C
03:00
4°C
04:00
3°C
05:00
3°C
06:00
3°C
07:00
3°C
08:00
3°C
09:00
4°C
10:00
4°C
11:00
5°C
12:00
6°C
13:00
7°C
14:00
7°C
15:00
8°C
16:00
8°C
17:00
8°C
18:00
8°C
19:00
7°C
20:00
7°C
21:00
5°C
22:00
4°C
23:00
4°C
Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark