झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई में अतिक्रमण हटाने के टीम पर पथराव करने के मामले में अब राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह से शिकायत की है।
सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह को राजस्व कर्मचारियों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बबाई के अशोक नगर स्थित रीको के लिए प्रस्तावित भूमि सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट है तथा इस प्रोजेक्ट से लगभग दस हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद भी है। 7 फरवरी को राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार खेतड़ी, पुलिस जाब्ते के साथ रातों-रात हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर गई थी। इस पर अतिक्रमण करने वालों द्वारा महिला पटवारी हल्का बबाई को गला घोट कर जान से मारने के प्रयास, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक एवं पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट कर पत्थराव कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
इस घटना में तहसीलदार द्वारा पुलिस थाना खेतड़ी में जान से मारने का प्रयास, राजकार्य में बाधा पहुंचाने व राजकीय वाहन क्षतिग्रस्त करने की रिपोर्ट करवाई थी, लेकिन थानाधिकारी द्वारा रिपोर्ट को पूर्ण रूप से दर्ज नही कर कमजोर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। तहसीलदार द्वारा दी गई रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज बबाई के घायल होना बताया था, लेकिन थानाधिकारी ने चौकी इंचार्ज का नाम रिपोर्ट से नाम हटा दिया। इसके बाद जांच अधिकारी व पुलिस थाना खेतड़ी द्वारा आरोपियों को पकड़ने में लगातार स्थिलता बरती गई, जबकि आरोपी खुलेआम बबाई में घूम रहे हैं।
मामले को लेकर जब राजस्व कर्मचारियों में रोष की स्थिति बनी और आंदोलन की चेतावनी दी तो दो आरोपियों को पकड़ कर मामले को कमजोर कर दिया। जबकि वारदात में शामिल आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि राजकीय कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले कार्मिकों पर जानलेवा हमले के बाद आरोपियों को मंशापूर्व बचाने वाले थानाधिकारी को निलंबित किया जाए, मामले की जांच के अन्य पुलिस अधिकारी से करवाई जाए तथा अन्य आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पांच दिन में पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो राजस्व कर्मचारी आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयपाल, कानूगो संघ अध्यक्ष पप्पूलाल सैनी, पटवार संघ अध्यक्ष मदनलाल दोराता, गिरदावर इंद्राज काजला, राजेश मीणा, राकेश, सुखलाल, मनीराम सैनी, सुनिल स्वामी, सुनिल जागिडं, पटवारी सुमेर सिंह, मुकेश सिंघल, सुनिल, सीताराम, विकास, अमित, सरिता, प्रेमलता, रिकु सैनी, गूलझारी, रोहिताश,मनोज, विक्रम, गौरव,जितेन्द्र सहित अनेक राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।