झुंझुनूं : सकारात्मक सोच और परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है- डाॅ. दिलीप मोदी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित गी्रन स्कूल झुंझुनूं एकेडमी (सीबीएसई) के डी.एम. मोदी सभा गृह में आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को विदाई एवं शुभकामना समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में एल्युमिनाई छात्र सुमित भांबू – बैंक मैनेजर, अविनाश मील- गर्वन्मेंट काॅलेज लेक्चरर, आंनद बुगालिया- सरपंच, ग्राम पंचायत बुगाला, इन्द्रजीत सुंडा – सी.ए. , जीवेम् स्कूल निदेशक आकाश मोदी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवेम् चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, जाॅली एंजल्स डायरेक्टर रानू मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, डाॅ. रवि शंकर शर्मा- प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, आशा राव – प्राचार्या, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनूं, जोगेन्द्र झाझड़िया – प्राचार्य, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ एवं हैड-मिस्टैªस उमा शर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप-दान किया तथा सभी अतिथियों का गुलदस्ते एवं उपहार भेंट कर पारम्परिक स्वागत किया गया।

इसके पश्चात कक्षा-11 एवं विद्यार्थी परिषद् ने अनेक रंगारंग, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। सिमरन एण्ड ग्रुप ने वेलकम डांस से कार्यक्रम की शुरुआत की। दीपिका एण्ड ग्रुप ने अपने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया। छात्र नील शर्मा ने अपनी हिंदी कविता कतरा-कतरा का शानदार वाचन किया । रविना एण्ड गु्रप ने अपने सामूहिक नृत्य से जोरदार समां बांधा।

कार्यक्रम के अगले चरण में वर्षभर किए गए रचनात्मक एवं अनुशासनात्मक कार्यों के लिए विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्वानुसार एक्सीलेंस अवार्ड, मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल के सभी अध्यापकों को भी उनके व्यक्तित्वानुसार टाईटल्स भेंटकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने वर्ष भर के अनुभव भी शेयर किए। मुख्य अतिथि एवं एल्यूमिनाई सीए इन्द्रजीत सुंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अतिथि के रूप में स्कूल में बुलाना वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है। सभी विद्यार्थी अपने केरियर पर फाॅकस करें, एक-दूसरे को मोटिवेट करते रहें एवं सामाजिक रूप से भी जुड़े रहें। समय-समय पर गुरूजनों का मार्गदर्शन लेते रहें। यह सब आदतें आप को जल्द ही लक्ष्य प्राप्ति की ओर ले जाती हैं। अविनाश मील ने अपने उद्बोधन में जीवेम् चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जीवेम् समूह हर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। अध्यापकों का ऐसा सम्मान मैंने आज तक किसी स्कूल के समारोह में नहीं देखा । सभी विद्यार्थियों के लिए हम कामना करते हैं कि जीवन में वे उन्नति के शिखर को छूकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

जीवेम् चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आपके जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं हैं, जिन्दगी में रोज इम्तिहान देना होता है। जीवन में मेडिकल एवं इंजिनियरिंग के अलावा भी बहुत सारे ऐसे क्षेत्र है जिनमें अपना करियर बनाया जा सकता है। उच्च शिक्षा पाने के अपने अनुभव भी उन्होंने विद्यार्थियों के साथ शेयर किए। उन्होंने कहा कि जीवन में सही मार्गदर्शन होना बहुत जरूरी है। आगे बढ़ने के लिए अपनी पंसद का क्षेत्र चुनें, भेड़ चाल से बचें। जहाँ भी जाएँ, स्कूल के साथ दिल से जुड़े रहें। आशा है भविष्य में आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता एवं समाज के सपनों को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बाॅर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

जीवेम् एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी ने यूरोप में ग्रेज्यूएशन की पढ़ाई के लिए 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप के साथ पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा उनका मार्गदर्शन भी किया साथ ही विदेश जाने के लिए े विजा बनाने की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने कहा कि यूरोप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इंग्लिश प्रोफिसियंसी टेस्ट एपियर करना पड़ता है इसके बाद आपका एडमिशन आसान तरीके से हो जाता है। यूनिवर्सिटी ही स्काॅलरशिप देती है, वहां की सरकार अपने एज्यूकेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती है तथा 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप देती है। जिसका फायदा आप सभी को उठाना चाहिए, सांईस, काॅमर्स, आट्र्स सभी विषयों के लिए भी गूगल सर्च करके भी आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके संबंध में विद्यार्थियों ने अनेक सवाल भी किए तथा सहज भाव से उत्तर देकर उन्होंने सभी की जिज्ञासाएं एवं जानकारियां पूर्ण की।

अंत में स्कूल प्राचार्य डाॅ. रवि शंकर शर्मा ने भी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, विद्यार्थी परिषद एवं कक्षा-11 के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी एवं कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर लाॅजिस्टिक हैड राजेन्द्र पुनियां, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी अध्यापक -अध्यापिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अग्रेंजी अध्यापक युसुफ अली के मार्गदर्शन में स्कूल कैप्टन वंशिका गजराज ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget