श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में तीसरी निशान पदयात्रा 1 मार्च को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री श्याम भक्त झूमते, गाते, गुलाल लगाते बाबा श्याम के जैकारे के साथ तिसरी निशान पदयात्रा में खैतानों का मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर झुंझुनू बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा के चरणों में निशान अर्पण करेंगे। रंग बिरंगे सजे-धजे निशान और साथ में फूलों की बारिश के बीच निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि श्री श्याम निशान पदयात्रा में लगभग 25 निशान होंगे जिसमें एक निशान बालाजी का एवं कुछ छोटे निशान बच्चों के भी बाबा श्याम को चढायें जाएंगे। इससे पहले चुणा का चौक राणी सती रोड़ स्थित आशिर्वाद पैलेस स्थित आशिर्वाद बालाजी मन्दिर में 1 मार्च बुधवार प्रातः 9:15 बजे निशानों की पूजा अर्चना एवं बाबा श्याम की ज्योत श्याम भक्त रामाकान्त हलवाई के सानिध्य में ली जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बार बाबा श्याम के दरबार में छप्पन भोग एवं फलों का प्रसाद भी लगाया जाएगा।

7°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark