झुंझुनूं : देवसेना के जिला महासचिव से जिला उपाध्यक्ष बने सुनील गुर्जर खरकड़ा

झुंझुनूं : देवसेना संगठन झुंझुनूं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए खेतड़ी के खरकड़ा निवासी सुनील गुर्जर को जिला महासचिव से जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है यह नियुक्ति देवसेना के जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई व जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी की अनुशंसा पर देवसेना के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर के द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि सुनील गुर्जर समाज के कार्य में अग्रणी और समाज की हर एक गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहते हैं इसको देखते हुए बुधवार को देवसेना संगठन झुंझुनूं के एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और पुरी टीम आपसे से आशा करती है कि आने वाले समय में आप देवसेना को मजबूती प्रदान करेंगे इसी बीच खेतड़ी विधायक मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने सुनील गुर्जर को आशीर्वाद दिया और कहा कि अपनी इस जिम्मेदारी को दृढ़ता के साथ निभाए और जीवन में समाज के हितों के लिए काम करते रहे जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी ने कहा कि जो अहम जिम्मेदारी दी जा रही है उस पर आप खरा उतरे और टीम को मजबूत बनाकर उभारें और समाज को एकजुट करने की कोशिश करें! समस्त देवसेना टीम झुंझुनूं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है साथ ही बधाई देती है

जिसमें देवसेना के जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई, जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी,जिला सचिव सिंगर देव गुर्जर बागोरा,जिला सचिव बिलवा सरपंच शंकर गुर्जर, खेतड़ी तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर माधोगढ़, खेतड़ी उपाध्यक्ष अनूप गुर्जर, खेतड़ी से पुर्व तहसील अध्यक्ष सुबेदार श्योपाल सिंह गुर्जर, खेतड़ी तहसील से वरिष्ठ महासचिव चेतराम खटाणा कांकरिया आदि लोगों ने बधाई प्रेषित की गई।

7°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark