झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के परिवहन कार्यालय में बुधवार को राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना को लेकर परिवहन निरीक्षक रमेश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान रमेश यादव ने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में परिवहन विभाग द्वारा विशेष छूट के प्रावधान किए गए हैं। जिनका लाभ मार्च तक उठाया जा सकता है।
परिवहन निरीक्षक ने बताया कि परिवहन विभाग के शुल्क में छूट का प्रावधान किया है। यदि किसी वाहन का कर बकाया है, जो मार्च 2023 तक जमाना करवाना चाहे तो, दिसंबर 22 तक के ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी गई है। इसी प्रकार बाहरी राज्यों से एनओसी लेकर आए वाहनों पर 80 फीसदी तक की छूट का प्रावधान किया गया है। व्यवसायिक वाहनों के हस्तांतरण में भी 50 फीसदी तक टैक्स की छूट दी गई है। 1200 सीसी से अधिक अव्यावसायिक क्षमता वाले वाहनों का कर घटाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा जो वाहन खुर्द बुर्द हो चुके हैं, उनकी खुर्द बुर्द किए जाने की दिनांक तक का कर जमा करवाने पर बाद का कर शत प्रतिशत मुक्त कर दिया गया है। ई रवाना के चालानों के निस्तारण के लिए भी विशेष छूट दी गई है। सरकार की ओर से यह सभी छूट के प्रावधान मार्च तक का समय दिया गया है। वाहनों का अग्रिम टैक्स जमा करवाने की तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से वाहनों के करो और ब्याज में भारी छूट का लाभ उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति परिवहन कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है और अपने वाहनों का कर जमा करवा सकता है। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने भविष्य को लेकर सड़क के नियमों को पालन करने का आह्वान भी किया।
इस मौके पर विक्रम रावत, प्रमोद अनाचार, महावीर, छत्रसाल कुमावत, जगत सिंह, रवि, सुभाष, शेखर, दिनेश, मुकेश, अमित, शीशराम, ललित, सुरेश, प्रमोद, डीसी मीणा, मनोज स्वामी, सुनील मिश्रा, सोनू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।