झुंझुनूं : मोरारका कॉलेज में उर्दू विषय का होना विद्यार्थियों के लिये निहायत ही जरूरी-जाकिर झुंझुनुवाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू विधायक राज्य मंत्री ब्रजेंद्र ओला से मीडिया के माध्यम से मांग की।झुंझुनू 12 फरवरी वार रविवार आज जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने झुंझुनू विधायक व परिवहन मंत्री ब्रजेंद्र ओला से मीडिया के माध्यम से मांग करते हुवे कहा कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय राधेश्याम आर मोरारका पीजी कॉलेज में उर्द विषय का नही होना छात्रों के साथ नाइंसाफी हैं,झुंझुनुवाला ने स्थानीय विधायक व परिवहन मंत्री से मांग की मोरारका कॉलेज में उर्द विषय पढ़ने वाले छात्र बहुतयात संख्या में होने के बावजूद उर्दू का नही होना राज्य के सबसे शिक्षित जिले के लिये शर्मनाक बात हैं।

झुंझुनू विधायक ओला ने हाल ही के बजट में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास जिला मुख्यालय पर स्वीकृत करवा कर बड़ा तोहफा जिलेवासियों को दिया हैं उसके लिये विधायक व मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं और मांग करते हैं के हमे सड़को पर नही आना पड़े इसलिए इसी बजट सत्र में मोरारका कॉलेज में उर्दू विषय स्वीकृत करवा कर सर्वसमाज से उर्दू शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को सौगात देने की मेहरबानी करे, क्योंकि पिछले तेरह वर्षों से मांग चली आ रही हैं विद्यार्थियों को इसी बजट सत्र में आशा हैं की आपके होते हुवे हमे निराशा हाथ नही लगे इसलिए आपसे बार बार मांग की जा रही हैं कि कॉंग्रेस सरकार अल्पसंख्यक हितों के लिये आगे बढ़कर काम करती हैं और मुख्यमंत्री जी ने इस बजट में शिक्षा के लिये कई घोषणा की हैं,हर छात्र संगठन आपसे वक़्त वक़्त पर अपने अपने तरीके से मांग कर रहा हैं,ताकी विद्यार्थियों को निजी कॉलेजों में मिलने वाली महंगी शिक्षा से छुटकारा मिल सके।

Web sitesi için Hava Tahmini widget