झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के मुरादपुर में शनिवार को सीवरेज लाइन का शिलान्यास किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरीकिशन यादव, पूर्व प्रधान हरपाल राव, मान सिंह सहारण थे। जबकि अध्यक्षता चिरंजीलाल योगी ने की। इस दौरान सरपंच सुभाष चंद ने बताया कि मुरादपुर में गांव में साफ-सफाई को लेकर 5 लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन डाली जा रही है। सीवरेज लाइन नहीं होने से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से बार-बार सरकार से सीवरेज लाइन डालने की मांग की जा रही थी।
मुख्य अतिथि श्रवणकुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा में प्रत्येक गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, विकास कार्य के लिए हर समय तत्पर रहता है। क्षेत्र में पानी का स्तर काफी गहराई में चला जाने की वजह से यहां के लोगों के सामने पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री के सामने सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुंभाराम नहर योजना का पानी दिलाने के लिए अवगत करवाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में कुंभाराम नहर योजना का पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली पेयजल की समस्या से निजात मिल पाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि श्रवण कुमार का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने गांव की मुख्य सड़क के निर्माण करने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही।
इस मौके पर श्योचन्द चाहर, माकड़ों सरपंच नरेंद्र डेला, राजकुमार सेठी, ओमप्रकाश बलवदा, सहीराम, करण सिंह, मनीष झाझडिया, उपसरपंच रुपेश, रणधीर, मानसिंह, नवयुवक मंडल अध्यक्ष टिंकू, महेंद्र महला, वीर सिंह, रवि मीणा, बाबूलाल कालोडिया, महावीर ठेकेदार, धर्मपाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।