जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना के स्वागत कक्ष में शनिवार देर रात झगड़ा करने पर बसपा पार्टी के सुरजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी कर्मबीर यादव और सिहोड़ियों की ढाणी पहाड़ी लीज धारक कुलदीप बुगालिया समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण थाने के बाहर एकत्रित होने पर रात दस बजे नायब तहसीलदार के समक्ष पेश कर जमानत पर छोड़ा गया।
सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में लीज संचालन को लेकर मामला काफी दिनों से गरमा हुआ है। शुक्रवार को लीज धारक व ग्रामीणों में विवाद हो गया था। जिसका ग्रामीण लीजधारक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और ग्रामीणों को बैरंग लौटाना पड़ा। शनिवार शाम को ग्रामीण बसपा नेता कर्मवीर यादव के साथ पुलिस थाने पहुंचे तथा लीजधारकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही। उधर दूसरे तरफ लीजधारक कुलदीप बुगालिया भी ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने आए था। पुलिस के सामने लीजधारक कुलदीप बुगालिया व कर्मवीर यादव के बीच में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बढ़ते विवाद को देख कर थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने कर्मवीर यादव, होशियारसिंह, सरजीत जगमाल, भूपसिंह व दूसरे पक्ष के कुलदीप बुगालिया, रामावतार, जयदयाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कर्मवीर यादव की गिरफ्तारी की सूचना पर प्रधान हरिकृष्ण यादव, भाजपा नेता सतीश गजराज, भरत बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि पुलिस थाने पहुंचे तथा कर्मवीर यादव को छोड़ने की मांग की तथा जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद कर्मवीर यादव सहित अन्य को छोड़ दिया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि थाने में आए दोनों पक्षों के लोगों की एक दूसरे पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। घटना की सूचना पर कर्मबीर यादव के समर्थन में उसके परिजन और अन्य ग्रामीण और महिलाए थाने में बाहर एकत्रित हो गए। आपको बता दे कि सिहोड़िया की ढाणी में पिछले काफी दिनों से लीज संचालन को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए थे। सिहोड़िया की ढाणी के ग्रामीण लीज संचालन को बंद करने की मांग को लेकर धरने पर भी बैठे हुए है। लेकिन लीजधारक नियमानुसार लीज होने पर संचालन करने के लिए अड़े हुए है।