झुंझुनूं-खेतड़ी : नालपुर ग्राम पंचायत के बिस्सा गांव में बाबा खेड़ावाला मंदिर रखी नींव समाजसेवी मनोज घुमरिया की यजमानी मे

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नालपुर ग्राम पंचायत के बिस्सा गांव में शुक्रवार को बाबा खेड़ावाला मंदिर की नींव रखी गई। युवा नेता व समाजसेवी मनोज घुमरिया की मुख्य यजमानी में पंडितों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मंदिर की नींव रखी। मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही मुख्य ध्येय है। इस दौरान ग्रामीणो ने बाबा खेड़ावाला मंदिर का कार्य शुरू करवाने पर घुमरिया का आभार प्रकट करते हुए साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।

इस मौके पर अमर सिंह गहलावत, जय सिंह, दुलीचंद, दाताराम, रामस्वरूप, रामअवतार, दयानंद, देशराज, चंद्रभान, मेहरचंद, उम्मेद सिंह, महेंद्र, विनोद, मोहन, चित्रमल योगी, विनोद मेघवाल, रामनिवास धानक, संत कुमावत, विजेंद्र, रामनिवास बागड़ी, जयसिंह बागड़ी, शेरसिंह ठेकेदार, बुधराम मीणा, रोहिताश मेघवाल, नानकराम मीणा, धर्मपाल, कैप्टन देशराज, कैप्टन बलबीर कटेवा, रतिराम रोजड़िया, राम सिंह मेघवाल, सुरेश मेघवाल, बीरबल सेठ, अजीत गहलावत, विजय सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे

Web sitesi için Hava Tahmini widget