जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, झुन्झुनु के सहयोग से आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत गांव गिडानिया में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम का समापन किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता डाॅ0 विजय सिंह, रिटायर्ड पशुचिकीत्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग चिड़ावा, संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, स्वंय सहायता समूह प्रभारी पुष्पा, पशु विशेषज्ञ मोनिका की उपस्थिति में सभी प्रशिक्षणाथीर्यों को बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। डाॅ0 विजय सिंह ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बकरीपालन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रशिक्षण के दौरान जो बाते और जानकारियां दी गयी है उन सबकों ध्यान में रखकर बकरीपालन करे।
इस अवसर पर संजय शर्मा द्वारा सभी को बकरी पालन इकाई शुरु करने के लिए बैंक लोन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही वषार्जल संरक्षण, स्वच्छता एंव पयार्वरण संरक्षण पर किये जा रहे संस्थागत गतिविधीयों से सबको अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रिय कार्यकर्ता रविन भैड़ा सहित 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।