जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट 2023 में 10 फरवरी शुक्रवार अपने बजट भाषण में आम जनता के लिए विभिन्न रूपों की सौगात दी है इन घोषणाओं से रिया ईटों से आम जनता को लाभ मिलने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं जिसमें प्रमुख रूप से 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली फ्री की गई है। सभी भर्तियों को निःशुल्क करने का ऐलान एवं 200 करोड रुपए शिक्षा छात्रवृति पर खर्च किए जाएंगे साथ ही शोध करने वाले छात्रों को 30 हज़ार महीने की मदद के साथ ही छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी फ्री दी जाएगी। RTE के तहत 12 वी तक मिलेगा प्रवेश की घोषणा निश्चय ही आम आदमी के लिए प्रभावशाली रहेगी।
राजस्थान के जालोर, राजसमंद व प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, छात्रों को 75 किलोमीटर की यात्रा निशुल्क सुविधा से शिक्षा का विकास संभव है।
जयपुर में एपीजे कलाम इंस्टिट्यूट खोलने की घोषणा से इसमें स्टार्टअप सहित अन्य कॉर्सेज करवाये जाएंगे,
बच्चों को तनाव से बचाने के लिए जयपुर, जोधपुर और कोटा में साइकोलॉजिस्ट सेंटर का गठन होगा एवं बाल वाहिनी और बसों में अनिवार्य कैमरे लगाए जाने की घोषणा से बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी।
जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी। जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।
ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे। प्रदेश में सूक्ष्म और लघू उद्योगों के विकास के लिए रीको एरिया में एमएसएमई यूनिट को मदद देने के लिए 200 करोड़ की लागत से को वर्किंग स्पेस और वर्कशॉप का निर्माण किया जाएगा। उद्यमियों की मदद के लिए विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित किया जाएगा. मजदूरों के आवासीय सुविधा के लिए आवासीय योजना लाई जाएगी जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति अवश्य मिलेगी।
शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 75 करोड़ की लागत से 250 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा परिवारों को मिलेंगे मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट..पैकेट में दाल,चीनी सहित राशन सामान मिलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई है। युवाओं के रोजगार के लिए सीएम ने घोषणा की है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में बैलेंस बनाने की भरपूर कोशिश की है।