जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर झुंझुनूं के निर्देशन में पंचायत समिति सभागार झुंझुनूं में शुक्रवार को उपखण्ड के सभी चिकित्सा अधिकारियों एव सभी सरपंचों की एक बैठक का आयोजन एसडीएम शैलेश खैरवा की अध्यक्षता में किया गया । उपखण्ड क्षेत्र में राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित सभी परिवारों को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु एसडीएम खैरवा ने कहा कि सभी परिवारों को चिरंजीवी परिवार बनाना है इस हेतु 13 फरवरी सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित ई मित्रो की सहायता से रजिस्ट्रेशन शिविरो का आयोजन किया जाएगा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार डूडी ने बताया कि शिविर के दिन सभी एएनएम और आशा सहयोगिनी के माध्यम से वंचितों को शिवर स्थल पर लाकर योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा। इस हेतु निशुल्क श्रेणियों के अलावा साढ़े आठ सो रुपए देकर सभी परिवार एक साल के लिए योजना का लाभ ले सकते हैं।
डॉ डूडी ने सभी चिकित्सा आधिकारिओ को बताया कि आप अपने क्षेत्र के सरपंच महोदय से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा वंचित परिवारों को योजना से जोड़ने का कार्य करे ताकि किसी भी विकट परिस्थितियों में वह परिवार योजना से सुरीक्षित रहे। डॉ डूडी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन से साथ ही साथ दो अन्य महत्वपूर्ण योजना का भी लाभ लाभार्थी को मिल सकेगा इनमे से एक मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना और दूसरी मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना जिसके तहत अगर निर्धारित श्रेणीयो के अंतर्गत कोई दुर्घटना घटती हैं तो उस परिवार को पांच लाख रुपए तक का लाभ राज्य सरकार की ओर से देय है।
एसडीएम शैलेश खैरवा ने इस संदर्भ में आमजन से भी अपील की है कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना से सभी लोगो को जुड़ना चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए ।