नई दिल्ली : शहीद ASI शंभू दयाल के घर जाकर सीएम केजरीवाल ने दिया 1 करोड़ का चेक

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल मीणा के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा

हमले के बाद भी आरोपी को नहीं छोड़ा

बता दें कि शहीद शंभूदयाल मीणा दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात थे। 4 जनवरी को एक महिला की काॅल पर एक मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान बदमाश ने चाकू से एएसआई पर हमला कर दिया।

हमले में शंभूदयाल के कमर, पेट और गर्दन पर गहरे घाव लगे। अचानक हुए हमले के बाद भी शंभूदयाल ने आरोपी को पकड़े रखा। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

शंभू दयाल का राजस्थान के पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एएसआई के शहीद होने के बाद केजरीवाल ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद एएसआई शंभूदयाल पर पूरे देश को गर्व है।

इन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई। उनकी जान की कोई कीमत नहीं है। उनके सम्मान में दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget